आईपीएल 2020: इस सीजन किस टीम की गेंदबाजी है सबसे मजबूत, देखे सभी टीमों की रेटिंग

Table of Contents
आईपीएल में मजबूत बल्लेबाजी वाली टीमों के कारण गेंदबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गेंदबाजों पर रन रोकने और विकेट लेने का दबाव भी रहता है. आईपीएल में जिस तरह बल्लेबाज रन बनाते हैं, उससे कहा जा सकता है कि यह बल्लेबाजों का टूर्नामेंट है. गेंदबाजों को आईपीएल में खासी मेहनत करते हुए ही सफलता मिल पाती है.
एक मैच में खराब खेल उन्हें टीम से बाहर बैठा सकता है. इस साल भी आईपीएल में टीमों ने अपने-अपने बेहतरीन गेंदबाजों की तैयारी और रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. हर टीम की बल्लेबाजी के हिसाब से ही गेंदबाजों की दिशा तय की जाती है. कभी स्पिनर और कभी तेज गेंदबाजों का मिश्रण अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है.
कम स्कोर पर टीमों को रोकने के लिए टॉप 4 गेंदबाजों को खिलाने पर हमेशा जोर दिया जाता है. गेंदबाज भी यही चाहते हैं कि खराब खेल से खुद की टीम के बल्लेबाजों पर दबाव ज्यादा बढ़ेगा. इस दबाव को रोकने के लिए उन्हें तगड़ी गेंदबाजी का प्रदर्शन करना ही होता है,
इसी कारण इस आर्टिकल में उन टीमों का जिक्र किया गया है जिनके पास इस साल आईपीएल के लिए सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है. इस दौरान हमने टीमों के रेटिंग के आधार पर तुलनात्मक विश्लेषण किया है. तो चलिए शुरू करते हैं.
8, राजस्थान रॉयल ( 6 )
राजस्थान रॉयल्स के पास हमेशा की तरह एक मजबूत गेंदबाजी यूनिट हैं. टीम की तेज गेंदबाजी की कमान जोफ्रा आर्चर के कंधो पर होगी. इसके साथ नीलामी 2020 में राजस्थान ने ओशेन थामस, एंड्रयू टाई और टॉम करन जैसे स्टार गेदबाजों को टीम में शामिल किया हैं. हालाँकि इन खिलाड़ियों की टीम में जगह बनना बहुत मुश्किल है.
वहीं टीम में वरुण आरोन और अंकित राजपूत के रूप में भी दो इंडियन तेज गेदबाज हैं. जो आईपीएल में अभी तक इतने ज्यादा सफल नहीं रहे हैं. जबकि स्पिन विभाग में श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, राहुल तेवातिया और महिपाल जैसे इंडियन फिरकी गेंदबाज हैं.
लेकिन टीम के लिए चिंता की बात यह है कि जोफ्रा आर्चर के अलावा कोई भी अन्य तेज गेंदबाज पिछले कुछ सालों से टीम के लिए सफल नहीं रहा है.
7, किंग्स इलेवन पंजाब ( 6.5 )
किंग्स इलेवन पंजाब टीम में कई बड़े गेंदबाज हैं, इसके बाद उनकी गेंदबाजी ज्यादा मजबूत दिखाई नहीं दे रही हैं. नीलामी में टीम ने शेल्डन कोट्रेल और क्रिस जोर्डन जैसे टी-ट्वेंटी स्पेशलिस्ट गेदबाजों को साइन किया हैं, लेकिन टूर्नामेंट के फॉर्मेट को देखते हुए दोनों का साथ खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा हैं.
इसके आलावा टीम में मोहम्मद शमी के रूप में शानदार इंडियन गेंदबाज है जोकि शानदार फॉर्म में हैं जबकि स्पिन विभाग में मुजीब के साथ कृष्णप्पा गौतम, जे सुचिथ और मुरुगन अश्विन जैसे खिलाड़ी हैं. हालाँकि इस टीम को डेथ में समस्या हो सकती है. क्योंकि क्रिस जॉर्डन के सिवा इस टीम के पास कोई भी डेथ का टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज नहीं है.
6, दिल्ली कैपिटल्स ( 7 )
दिल्ली कैपिटल्स के पास कगिसो रबाडा की अध्यक्षता में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हैं. रबाडा के लिए पिछला सीजन शानदार रहा था जबकि ईशांत शर्मा का अनुभव भी टीम के काम आ सकता हैं. मोहित शर्मा को दिल्ली ने नीलामी 2020 में साइन किया है जबकि हर्षल पटेल और आवेश खान जैसे युवा इंडियन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया हैं.
जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के साथ ट्रेड करके दिल्ली ने अश्विन को टीम में शामिल किया है जोकि स्पिन के सबसे महत्वपूर्ण हथियार होगे. इसके आलावा अमित मिश्रा और नेपाल के प्रतिभाशाली स्पिनर संदीप लामिछाने भी टीम में शामिल हैं. कुल मिलाकर इस सीजन टीम के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है. फिर भी रबाडा के अलावा इस टीम के पास कोई भी डेथ गेंदबाज दिखाई नहीं देता है.
5, कोलकाता नाईट राइडर्स ( 7.5 )
आईपीएल नीलामी 2020 में कोलकाता नाईट राइडर्स आकर्षण का केंद्र रही थी, कोलकाता ने पैट कमिंस को 15.5 करोड़ में खरीदकर सबसे हैरान किया था. कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. कोलकाता के पास टी20 के स्पेशलिस्ट लॉकी जैसा बड़ा नाम शामिल हैं.
जो अकेले जब चाहे खेल का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ हैं. टीम के पास कमलेश नगरकोटी और शिवम मावी जैसे प्रतिभाशाली युवा भारतीय गेंदबाज हैं. टीम में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी सुनील नरेन और कुलदीप यादव कंधो पर होगी.
4, चेन्नई सुपर किंग्स ( 8 )
इस टीम को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हर विभाग में बेहतर करती है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक मजबूत स्पिन यूनिट हैं. टीम में कई फ्रंट लाइन स्पिनर और स्पिन ऑल राउंडर हैं.
यूएई में स्पिन मददगार विकेट पर चेन्नई के स्पिनरों से पार पाना आसान नहीं होगा. इसके आलावा दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, जोश हेजलवुड, सैम करन जैसे गेंदबाज उनके पास हैं. रविन्द्र जडेजा, कर्ण शर्मा और मिचेल सैंटनर जैसे स्पिनर भी चेन्नई के पास हैं.
इमरान ताहिर जैसा घातक स्पिनर भी चेन्नई सुपर किंग्स के पास ही है. हालाँकि चेन्नई की टीम ड्वेन ब्रावो पर ज्यादा निर्भर होगी. क्योंकि कहीं न कहीं ब्रावो के आलावा टीम के विदेशी तेज गेंदबाज टीम के लिए ज्यादा सफल नहीं रहे हैं.
3, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( 8.5 )
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम हमेशा से एक मजबूत बल्लेबाजी यूनिट रही है लेकिन टीम के गेदबाजों का लचर प्रदर्शन हमेशा टीम की हार का कारण रहा हैं. लेकिन इस बार टीम मैनेजमेंट ने एक ऐसी संतुलित टीम तैयार की है जोकि बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं.
तेज गेदबाजी में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के रूप में भारतीय गेंदबाज हैं. दूसरी ओर टीम में युजवेंद्र चहल, पवन नेगी और वाशिंगटन सुंदर के में स्पिन तिकड़ी हैं. अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों की बात करे आरसीबी के पास डेल स्टेन, क्रिस मॉरिस और मोईन अली जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं.
डेथ गेंदबाजी हमेशा से ही टीम की कमजोर कड़ी रही है. हालाँकि इस बार क्रिस मॉरिस और नवदीप सैनी टीम के लिए डेथ में शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं.
2, सनराइजर्स हैदराबाद ( 9 )
पिछले चार आईपीएल सीजन में हैदराबाद की टीम के पास सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण रहा है. गेंदबाजों को पर्पल कैप मिलने के अलावा पिछले चार सालों में हैदराबाद की टीम हर बार आईपीएल प्ले-ऑफ़ में पहुंची है. भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान टीम के मुख्य गेंदबाज हैं.
उनके अलावा बासिल थम्पी, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शाहबाज नदीम और मोहम्मद नबी जैसे धाकड़ गेंदबाज इस टीम में शामिल हैं जो किसी भी टीम के बल्लेबाजों को रोकने की पूरी क्षमता रखते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम के पास स्पिन का भी शानदार विकल्प है और डेथ गेंदबाजी का भी.
1, मुंबई इंडियंस ( 9.5 )
इसमें कोई दोहराए नहीं है कि वर्तमान में मुंबई इंडियंस के पास आईपीएल की सबसे मजबूत गेंदबाजी यूनिट है. टीम के पास बाएं हाथ के गेंदबाज, दाएं हाथ के गेंदबाज, फिंगर स्पिनर और रिस्ट स्पिनर की शक्तिशाली इकाई हैं. मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनाघन और मलिंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर आये जेम्स पैटिंसन के रूप में आईपीएल की सबसे मजबूत तेज गेंदबाजी तिकड़ी हैं.
इसके आलावा नीलामी 2020 में मुंबई ने नाथन कुल्टर नाइल को साइन करके टीम की गेंद्बाजो में और मजबूत प्रदान की हैं. स्पिन विभाग में टीम के पास राहुल चाहर, जयंत यादव, कृणाल पांड्या और अनुकूल रॉय जैसे होनहार खिलाड़ी हैं.
Tagged:
सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर