KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पांच मैच खेल लिए हैं। आज यानि 15 मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2022 का 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भिड़ंत करनी है। लेकिन इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने एक प्लेयर को ड्रॉप कर दिया है। इस प्लेयर ने दो साल के बैन के बाद कम्बैक किया था, लेकिन अपनी खराब फॉर्म की वजह से इसे टीम से बाहर होना पड़ा।
KKR ने इस प्लेयर को किया है ड्रॉप
पीटीआई के एक जर्नलिस्ट कुशन सरकार ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट में फैंस को बताया है कि सनाराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने एक खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम हैं। ड्रल कोलकाता नाइट राइडर्स ने रसिख सलाम को केकेआर के दो मुकाबलों में उन्हे खेलने का मौका दिया था। लेकिन वह इन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए, जिसके बाद टीम ने उन्हें ड्रॉप करने का फैसला लिया है।
Some #IPL Update: Young @delhi_cricket pacer Harshit Rana is likely to be inducted by @KKRiders as replacement of Kashmir fast bowler Rasikh Salam.
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) April 15, 2022
Harshit had played U19s 3 years back and was a net bowler with @gujarat_titans
बता दें कि रशिख सलाम दो साल बाद क्रिकेट मैदान पर नजर आए थे। उन्हे साल 2019 में बीसीसीआई ने दो साल के लिए बैन कर दिया था। बीसीसीआई ने उन्हे बैन इसलिए किया था क्योंकि उन्होंने अपने उम्र के कागजातों के साथ छेड़छाड़ की थी। रसिख उस समय 19 साल के थे लेकिन उन्होंने खुद को 17 साल का बताया था। रसिख सलाम ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2019 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए किया था। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रसिख सलाम को 20 लाख रुपये की रकम देकर टीम में शामिल किया था।
ये खिलाड़ी लेगा KKR की प्लेइंग XI में जगह
रसिख सलाम को ड्रॉप आउट करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हर्षित राणा (Harshit Rana) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। यह खबर भी कुषाण सरकार ने अपने ट्वीट के जरिए दी है। बता दें कि हर्षित राणा नेट गेंदबाज के तौर पर गुजरात टाइटंस के साथ गेंदबाजी कर चुके हैं।
टॉप-2 में है KKR
अगर आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो इस समय सेकंड नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के कुल पांच मुकाबले खेले हैं जिसमे से केकेआर को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं दो में उसने जीत का परचम लहराया है। इस समय केकेआर का नेट रन रेट 0.446 है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार यानि 15 अप्रैल को महाराष्ट्र के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलना है। अगर केकेआर यह मुकाबला जीत जाती है तो उसके टॉप-1 में जगह पक्की हो जाएगी।