IPL 2022: हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की सफलता को देखकर हर कोई हैरान है। आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन के बाद किसी ने भी उम्मीद नहीं जताई थी कि गुजरात टेबल के टॉप पर रहेगी और अपने डेब्यू सीजन में ही फाइनल में प्रवेश कर लेगी।
लेकिन अब 29 मई को होने वाले निर्णायक मुकाले में गुजरात की भिड़ंत राजस्थान से होने वाली है। इसी बीच सबके मन में सवाल है कि आखिर तमाम क्रिकेट एक्सपर्टों के द्वारा गुजरात को सिरे से खारिज करने के बाद इस टीम में ऐसा क्या है कि इसने सफलता के नए आयाम हासिल किए हैं।
Gujarat Titans की सफलता पर बोले राशिद खान
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) में राशिद खान और हार्दिक पाण्ड्या के अलावा कोई भी खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट का बड़ा नाम नहीं है। लेकिन इसके बावजूद टाइटंस ने जिस प्रकार अपने विजय रथ को शुरू किए उसके नीचे कई बड़ी टीमों के अरमान जमींदोज हो गए। अब गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। इस महा मुकाबले से पहले टीम के उपकप्तान राशिद खान ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को मिली सफलता के बारे में प्रेस वार्ता के जरिए बात की है। राशिद का कहना है कि,
"मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपके पास ग्यारह में सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हों, हमेशा सभी खिलाड़ी मैच में योगदान नहीं देते हैं। टीम को जिस तरह के खिलाड़ियों की आवश्यकता है, उसमें अपनी भूमिकाएं स्पष्ट करनी पड़ती है। यदि आपके पास शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले सर्वश्रेष्ठ पांच से छह खिलाड़ी हैं तो आप एक सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने में सक्षम रहेंगे। "
"खिलाड़ियों के मन में कोई भ्रम नहीं था" - राशिद खान
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 की लीग स्टेज में 10 मुकाबले जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। लीग फेस में गुजरात शुरुआती 9 में 8 मुकाबले जीतकर इतिहास रच चुकी थी। इसके बाद क्वालीफायर-1 में राजस्थान को हराकर फाइनल में अपनी जगह भी पक्की की। इस सीजन गुजरात के लिए 8 खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच रहे हैं, जिससे ये साफ होता है कि गुजरात (Gujarat Titans) सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। इसको लेकर राशिद खान ने कहा,
"खिलाड़ियों के मन में कोई भ्रम नहीं था कि मेरी टीम में क्या जिम्मेदारी होगी और मैं क्या भूमिका निभाऊंगा। पहले मैच से यह बहुत स्पष्ट था, जो वास्तव में गेंदबाजी इकाई के लिए भी महत्वपूर्ण था। हम यहां आकर बहुत खुश हैं लेकिन हम फाइनल के लिए चीजों को सरल तरीके से बनाए रखेंगे।"
इतिहास रचने की कगार पर है Gujarat Titans
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार को खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी। अगर गुजरात टाइटंस इस मैच को जीत जाती है तो अपने डेब्यू सीजन में ट्रॉफी हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी।