"90 के दशक की गलती दोहरा रहा BCCI..." पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय बोर्ड के खिलाफ दिया बड़ा बयान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Rashid latif warns bcci over constant captaincy changes he says india are repeating same mistake as pakistan in 1990s

Rashid Latif: इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में ज़िम्बाब्बे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है. 18 अगस्त को शुरू होने वाली सीरीज के लिए एक बार फिर से विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की कमान फिर से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में सौपीं गयी है. ऐसे में बार-बार कप्तानी बदले जाने से टीम के प्रदर्शन पर पड़ते प्रभाव को देखते हुए पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाडी ने टीम इंडिया को चेतावनी दे डाली है.

हर सीरीज में नए कप्तान पर की कड़ी आलोचना

publive-image

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ ने एक बार फिर से इंडियन टीम और मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने भारतीय टीम द्वारा नए कप्तानों को चुनने को लेकर बड़ा बयान देते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है टीम इंडिया भी वही गलती कर रही है जो पाकिस्तान ने की थी.

पिछले लगभग 10 महीनों में इंडियन टीम सात अलग अलग कप्तान देख चुकी है. इनमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है. हाल ही में शिखर धवन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. ऐसे में रशीद लतीफ़ (Rashid Latif) ने कहा,

'हर कोई बैकअप की बात करता है, लेकिन उन्होंने अब पिछले एक साल में सात बैकअप कप्तान बनाए हैं! यह भारत के इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है. विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, वे वही गलती दोहरा रहे हैं जो 1990 के दशक में पाकिस्तान ने की थी.'

हम बता दें की अगर 90 के दशक की पाकिस्तानी टीम की बात करें तो उन्होंने भी एक समय में टीम की कमान अलग-अलग हाथों में सौंपी थी जिसमें वसीम अकरम, सलीम मलिक, रमीज राजा, सईद अनवर, आमिर सोहेल, राशिद लतीफ और मोइन खान के रूप में 7 कप्तान बदले थे. इस बदलाव की रणनीति से टीम को फायदा होने के बजाय नुकसान उठाना पड़ा था.

गांगुली और धोनी के कप्तानों की जरूरत

Rashid Latif

राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने इंडियन क्रिकेट टीम को एक मजबूत सोच के साथ खेलने की बात कही है. उनके अनुसार खिलाडियों को मौके पर क्या ही बोले अगर कप्तानों को ही मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में टीम को एक स्थाई कप्तान की जरुरत है. पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने अपने यूट्यूब में कहा,

'उन्हें न तो कोई ठोस सलामी बल्लेबाज मिला है और न ही उनके पास स्थिर मध्यक्रम है. उन्हें बस एक नया कप्तान चाहिए. कोई भी कप्तान उनके लिए लगातार नहीं खेल रहा है. केएल राहुल अब अनफिट हैं रोहित (Rohit Shamra) पहले अनफिट थे. विराट मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. ऐसे में उन्हें इस बारे में सोचना होगा. वे इतने सारे कप्तान बदल रहे हैं. उन्हें सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे नेता की जरूरत है.'

bcci team india rashid latif