पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया है. यहां एक तरफ किंग कोहली को खराब फॉर्म के चलते आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. वहीं पाक खिलाड़ी लतीफ कोहली के समर्थन में खड़े हुए नजर आए हैं. रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली ने टीम इंडिया के लिए क्या किया है ये बात किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने अपने अमूल्य योगदान से टीम को कई मैच और टूर्नामेंट जिताए हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
Rashid Latif ने विराट की क्यों की तारीफ?
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म पर विश्वभर की निगाहें जमी हुई हैं. क्योंकि उन्होंने पिछले ढाई सालों से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. जिसकी वजह से फैंस उनसे काफी नाराज हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने विराट कोहली का बचाव करते यूट्यूब चैनल के कॉट विहाइंड पर कहा,
'मुझे विश्वास है कि विराट कोहली जल्द ही अपनी फॉर्म में वापस नजर आएंगे. क्रिकेट को आत्मविश्वास की जरूरत होता है. उनकी आलोचनाएं करते हुए फॉर्म पर सवाल नहीं उठाने चाहिए. हम सभी जानते है कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए क्या किया है और क्या नहीं.'
संन्यास के बाद कोहली की गिनती महान खिलाड़ियों में होगी
भारतीय टीम ने एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी दिए हैं. जिन्होंने अपनी काबिलियत से विश्व भर में टीम इंडिया का नाम रौशन किया है. उसमें से एक नाम विराट कोहली का भी है. जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के बाद अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में लोहा मनवाया है, वहीं राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने भी कोहली की तारीफ करते हुए कहा,
'जब तक कोहली संन्यास लेंगे तब तक उनकी गिनती सचिन तेंदुलकर और सर डॉन ब्रैजमैन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों में होगी.'
विराट ने आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था
भारतीय टीम को इस साल कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. जिसमें विश्व कप और एशिया कप भी शामिल है. उससे पहले रन मशीन का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है. क्योंकि विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक टेस्ट मैच में 22 नवंबर में साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. वहीं वनडे शतक की बात करें तो कोहली ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. इसके बाद से ही वो सेंचुरी ही नहीं बल्कि अब तो रन बनाने के लिए भी बल्ले से जूझ रहे हैं.