"56-57 खिलाड़ी खिला दिए, ICC ट्रॉफी एक नहीं जीती", पाकिस्तानी दिग्गज ने भारतीय टीम पर कसा तंज, दिया अटपटा बयान

Published - 06 Oct 2022, 12:09 PM

Rashid Latif

टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का आरंभ होने वाले है। विश्वकप का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं इसके शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया पर तंज कसा है।

Rashid Latif ने टीम इंडिया पर कसा तंज

Rashid Latif Latest Statement

एक टीवी शो के दौरान पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) से एंकर ने पूछा कि क्या भारतीय टीम को दीपक हुड्डा को टीम में बार-बार मौका देना चाहिए? तो इसका जवाब देते हुए लतीफ़ (Rashid Latif) ने कहा कि टीम इंडिया बार-बार अपने खिलाड़ियों में बदलाव करती रहती है, लेकिन फिर भी कोई बड़ा इवेंट नहीं जीत पाती। पूर्व कप्तान ने कहा,

"वे अपने मेन खिलाड़ियों को हर जगह रखते हैं। वे अपने खिलाड़ियों को बार-बार बदलते रहते हैं। 56-57 खिलाड़ी खिला दिए उन्होंने पूरे साल में लेकिन, इवेंट कोई भी बड़ा नहीं जीता। ये एक इशू है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की योजना काफी बेहतर है। फिर आता है पाकिस्तान जो अच्छी योजना बनाता है।"

माही की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी बार जीता था वर्ल्ड कप

Team India

टीम इंडिया ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। टीम ने साल 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब जीता था। माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शिकस्त दी थी। 2013 से लेकर अब तक भारत ने 8 आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक-आउट स्टेज में गई है।

हालांकि तीन बार टीम फाइनल में भी गई, लेकिन खिताब जीतने में नाकामयाब हुई। इसी के साथ बता दें कि टीम इंडिया अक्टूबर में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। टीम को अपना मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेलना है।

Tagged:

indian cricket team team india bcci rashid latif
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर