'ये अपनी टीम खराब कर रहे हैं', भारतीय टीम में लगातार हो रहे बदलाव पर पाकिस्तान से आया बड़ा बयान

Published - 12 Jul 2022, 08:57 AM

Team India Probable XI in ENG vs IND 2nd T20

टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। वहीं, टी20 सीरीज में भिड़ंत करने के बाद अब दोनों टीमों का आमना-सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज में होगा।

इस सीरीज में टीम इंडिया ने कुछ नए एक्सपेरिमेंट किए, जो टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले करना जरूरी है। इस दौरान टीम इंडिया रोटेशन पॉलिसी का इस्तेमाल करती नजर आ रही है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ भारत की इस नीति से नाखुश हैं।

Team India में हो रहे बदलाव से नाखुश है ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

Rashid Latif

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आए दिन टीम इंडिया की रणनीति और भारतीय खिलाड़ियों को लेकर टिप्पणी देते हुए नजर आते हैं। पड़ोसी मुल्क से टीम इंडिया (Team India) को लेकर कोई न कोई सुझाव या बयान आते ही रहते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ टीम इंडिया में हो रहे बदलाव को लेकर नाखुश हैं और उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर कहा,

"आप ऋषभ पंत को टॉप ऑर्डर में खिला रहे हो, लेकिन वह निचले क्रम में खतरनाक खिलाड़ी है। पावरप्ले में तो कोई भी खेल सकता है। आईसीसी रैंकिंग में दस में से 9 खिलाड़ी ओपनर हैं। मैच नीचे खेलने से बनता है। अगर श्रेयस अय्यर निचले क्रम में 28 रन बनाकर जाते हैं तो उनके रन ओपनिंग करने पर 30 रन बनाने वाले बल्लेबाज से अच्छे हैं।"

3rd T20 मैच में Team India की हार को लेकर दिया बयान

team india

राशिद लतीफ़ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया को तीसरे मुकाबले में मिली हार को लेकर कहा कि,

"मुझे लगा कि भारत के सामरिक बदलाव बहुत अधिक हैं। उन्हें 3-0 से जीतना चाहिए था, क्योंकि वे जिस फॉर्म से गुजर रहे थे, उसे देखते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहिए था। जब आपको एक सीरीज में उस तरह की पकड़ मिलती है, तो आपको इसे कभी दूर नहीं होने देना चाहिए। यह कुछ ऐसा है जो ऑस्ट्रेलिया में है।"

Team India की सलामी जोड़ी से हुए परेशान

Team India

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की जोड़ी में हो रहे बदलाव को लेकर उन्होंने कहा,

"ये अपनी टीम खराब कर रहे हैं। ऐसा नहीं होता है कि आप रोहित शर्मा या केएल राहुल के ऊपर एक खिलाड़ी को जगह देते हैं। ये टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली पर आधारित है। कभी-कभी एक खिलाड़ी फॉर्म से दूर होता है। जब ये खिलाड़ी ऑफ-फॉर्म होते हैं तो आप दूसरों को जिम्मेदारी देते हैं। अब, कोई भी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। अब अगर टीम हार जाती है तो जिम्मेदारी कोहली या रोहित पर है।"

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले में ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की। दूसरे मुकाबले में ओपनिंग करते हुए ऋषभ ने 26 रन बनाए, जबकि में एक रन बना कर आउट हो गए।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर