IPL की तरक्की नहीं हो रही पाकिस्तानी क्रिकेटरों से बर्दाश्त, एक के बाद एक लगातार खिलाफ में उगल रहे हैं जहर

Published - 23 Jun 2022, 12:53 PM

Rashid latif says its about business and not cricket on ipl media rights

IPL: आपने वो कहावत तो सुनी होगी 'दिन दूना रात चौगुनी' कुछ यही हाल आईपीएल का है. हर सीजन के साथ इस टूर्नामेंट से बीसीसीआई को मोटी कमाई हो रही है. हाल ही में बीसीसीआई को (आईपीएल) 2023-27 मीडिया राइट्स से 48,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है. जिसे लेकर लगातार इस टूर्नामेंट की चर्चा सुर्खियों में थी.

ई-ऑक्शन में डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ में टीवी राइट्स बरकरार रखे, जबकि रिलायंस की वायकॉम18 ने 20,500 करोड़ रुपये और 3,258 करोड़ रुपये की बोली के साथ पैकेज सी के डिजिटिल राइट्स जीते.

IPL के मीडिया राइट्स बिकने के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों में जैसे खलबली मच गई है या यूं कहें कि उनसे ये तरक्की बर्दाश्त नहीं हो रही है. इसलिए इस लीग पर कोई न कोई लगातार कमेंट कर रहे हैं. अब इसी क्रम में राशिद लतीफ का नाम शामिल हो गया है.

IPL सिर्फ बिजनेस है- राशिद लतीफ

Rashid latif on ipl media rights

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का कहना है कि आईपीएल क्रिकेट नहीं बल्कि बिजनेस बन गया है. जी हां जब से इस लीग के मीडिया राइट्स की नीलामी हुई है, तभी से ही पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गजों की ओर से इसे लेकर एक के बाद एक भड़काऊ बयान दिया जा रहा है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी कुछ ऐसा कह दिया है कि जो फैंस को शायद रास नहीं आएगा. इस बारे में बिहाइंड यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए राशिद ने कहा,

"यह (IPL) क्रिकेट के बारे में नहीं, बल्कि बिजनेस के बारे में है. यह आदर्श स्थिति नहीं है. अगर हमें पैसा देना है, तो बहुत से लोग पैसा कमाते हैं. यह गुणवत्ता के बारे में बिल्कुल नहीं है. यह पूरी तरह से व्यवसाय है."

'भारतीयों से पूछों कि उन्होंने कितने घंटे मैच देखे'

 Rashid latif says IPL about business

राशिद लतीफ यहीं नहीं चुप हुए उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

"भारतीयों को बुलाओ और उनसे पूछो कि उन्होंने कितने घंटे (IPL) मैच देखे. यह व्यवसाय है. मैंने और कुछ नहीं कहा है. आप जो भी नाम दें, उत्पाद का मूल्य आदि दें. यह बिजनेस है. हमें देखना होगा कि यह कितना टिकता है."

आईपीएल (IPL) की बात करें मौजूदा समय में इस टूर्नामेंट के टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. इतना ही नहीं इस तरह के दावे भी किए जा रहे हैं कि आगामी समय मैचों की संख्या 94 मैचों हो सकती है.

टाइटंस रही थी मौजूदा सीजन की चैंपियन

हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मौजूदा सीजन की बात करें तो इस बार 8 के बजाय कुल 10 टीमें उतरी थीं और इस टूर्नामेंट का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोला था. दिलचस्प बात ये रही कि इस साल पहली बार आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की थी.

Tagged:

ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.