'इन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका दो', उमरान मलिक के प्रदर्शन के कायल हुए राशिद

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rashid latif says India need to try out umran malik in t20 world cup in australia

Rashid Latif: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2022 में अपनी गति को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस मामले में बड़े से बड़े दिग्गजों और गेंदबाजों पीछे छोड़ दिया है. उनकी स्पीड देखकर तो राशिद लतीफ (Rashid latif) जैसे दिग्दज भी हैरानी में हैं. उन्होंने उमरान मलिक को लेकर टीम इंडिया को बड़ा सुझाव भी दिया है. इस बारे में राशिद लतीफ (Rashid latif) ने क्या कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

उमरान मलिक के प्रदर्शन के कायल हुए पड़ोसी गेंदबाज

 Rashid Latif on Umran Malik

दरअसल शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उमरान मलिक ने सिर्फ 27 रन देकर दो विकेट झटके. इस दौरान उनकी स्पीड ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी अपना कायल बना दिया. इसका अंदाजा पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ (Rashid Latif) के बयान से लगाया जा सकता है. उन्होंने उमरान मलिक की स्पीड की जमकर तारीफ की है.

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज का मानना है कि ऐसे गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया की बाउंस वाली पिचों पर मौका दिया जाना चाहिए. मलिक ने कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को जिस गेंद पर चकमा दिया था वो गेंद 148.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डिलिवर की गई थी. इस गेंद पर अय्यर बीट हुए और अपनी विकेट गंवा बैठे. उन्होंने अपनी स्पीड से आंद्रे रसेल को भी जाल में फंसाया और वापस पवेलियन भेजा.

टी20 वर्ल्ड कप में मिलनी चाहिए जगह- राशिद लतीफ

 Rashid Latif Latest Statement

राशिद लतीफ (Rashid latif) ने इस बारे में अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा,

'आईपीएल के बाद भारतीय टीम इंटरनेशनल मैचों की तैयारियों में जुट जाएगी. हमें एशिया कप और फिर उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इनमें से एक टूर्नामेंट में उमरान मलिक को जरूर मौका दिया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया की बाउंस वाली पिचों पर वो एशियाई बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

श्रीलंका, पाकिस्तान या अफगानिस्तान जिससे भी भारतीय टीम खेलती है उनके खिलाफ उमरान अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. शायद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनको सही तरह से खेल पाएं.' 

IPL 2022 Umran malik rashid latif T20 World Cup 2022 Rashid latif Latest Statement