भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आए थे। ये पहला मौका था जब उन्हें टी20 इंटरनेशनल मे ओपनिंग करते हुए देखा गया। क्योंकि वे अमूमन नंबर-4 या उससे नीचे क्रम में बल्लेबाजी करते थे।
कई क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि ऋषभ पंत पावरप्ले में विस्फोटक अंदाज में रन बटोर सकते हैं। लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ़ का कहना है कि ऋषभ (Rishabh Pant) लोअर ऑर्डर में ही ज्यादा खतरनाक साबित होंगे।
Rishabh Pant को लेकर रशीद लतीफ़ का बयान
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंटरनेशनल मैचों में अब तक सिर्फ 3 बार ओपनिंग की है। इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने एक वनडे मैच में पारी की शुरुआत की थी। लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए और अब इंग्लिश टीम के विरुद्ध उन्हें 2 टी20 मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतारा गया।
पहली और दूसरी पारी में उन्होंने क्रमश: 25 और 1 रन बनाया। अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ़ ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर कहा कि उन्हें निचले क्रम में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा,
“यह ठीक है कि आप उसे (ऋषभ पंत) को ओपनिंग करवा रहे हैं , लेकिन वह विशेष रूप से निचले क्रम में खतरनाक है। कोई भी ओपनर हो सकता है, आईसीसी की शीर्ष दस रैंकिंग में दस में से नौ वास्तव में ओपनर ही है। मैच होता है नीचे से, आप श्रेयस अय्यर को देखिए, उन्होंने भले ही 28 रन बनाए हों, लेकिन यह ऊपर 30 रन बनाने से कहीं बेहतर है।"
भारतीय टीम में लगातार हो रहे बदलाव पर बोले राशिद लतीफ़
इंग्लैंड और भारत के बीच श्रृंखला के पहले मैच में दिग्गजों की गैर मौजूदगी में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। जिसमें से दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने सराहनीय प्रदर्शन किया। लेकिन दूसरा मैच खेले जाने तक, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी वापस टीम में आ गए जिसके चलते युवा खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए भी राशीद लतीफ़ ने कहा,
“वे बहुत सारे बदलाव करके टीम को नष्ट कर रहे है, वे किसी को विराट कोहली के विकल्प के रूप में या रोहित शर्मा के विकल्प के रूप में मौका देंगे ये संभव नहीं है। आप इन दोनों (रोहित, विराट) के आधार पर ही प्लेइंग इलेवन बना सकते हैं।"
टीम इंडिया ने गंवाया इंग्लैंड को क्लीनस्वीप करने का मौका
इसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 5 बदलाव किए थे। अपने सभी मुख्य गेंदबाजों को आराम देने के बाद टीम ने उमरान मलिक, आवेश खान और रवि बिश्नोई के साथ उतरने का फैसला किया था। जो कि भारत पर भारी पड़ा।
क्योंकि इंग्लिश टीम ने इस मैच में 216 रनों का लक्ष्य स्थापित कर दिया था। जिसे टीम सूर्यकुमार यादव की 117 रनों की शतकीय पारी के बावजूद हासिल नहीं कर पाई। इस लिहाज से भारत ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में क्लीनस्वीप करने का मौका गंवा दिया था।