पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों की तुलना की है। भारत और पाकिस्तान की आवाम के बीच क्रिकेट को लेकर जो जुनून है उसकी कल्पना कर पान भी नामुमकिन है। दोनों ही देशों में क्रिकेट सितारों को सिर-आंखों पर रखा जाता है।
साथ ही जब ये दोनों मुल्कों की टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती है तो माहौल जंग जैसा हो जाता है। साथ ही हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी टीम बेहतर है इसको लेकर भी चर्चा गर्म रहती है, हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ़ ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है।
भारत-पाक की टीमों की तुलना पर बोले Rashid Latif
पकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने समय के बेहतरीन विकेटकीपर राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच तुलना करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की टीम में इस समय वो खिलाड़ी है जो आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों से ऊपर है । साथ ही लतीफ़ ने उम्मीद जताई है कि मेन इन ग्रीन आगामी एशिया कप में उसी फॉर्म को दोहरा सकती है। उन्होंने कहा,
"बेशक भारत एक अच्छी टीम है लेकिन पाकिस्तान जिस तरह से क्रिकेट खेल रहा है उसका कोई उदाहरण नहीं है। पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्तमान में आईसीसी द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है।"
T20 विश्वकप की जीत से बढ़ा पाकिस्तान का हौसला - Rashid Latif
गौरतलब है कि टी20 विश्वकप 2021 में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेटों से करारी हार मिली थी। जिसके बाद से ही टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में बुरा समय शुरू हो गया था, पाकिस्तानी गेंदबाजो के आगे भारतीय बल्लेबाज एक-एक धराशाही हुए जिसके चलते भारत सिर्फ 151 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब हुआ और टीम इंडिया के गेंदबाज एक भी विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हुए। इस मुकाबले को लेकर राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) का कहना है कि इस जीत ने पाकिस्तान का मनोबल बढ़ाने में मदद की थी। उन्होंने कहा,
"मैं पाकिस्तान के लिए एशिया कप 2022 जीतने के लिए आशान्वित हूं। हाल ही में टी 20 विश्व कप 2021 में भारत के खिलाफ जीत ने पाकिस्तान के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
एशिया कप 2022 में होगी भारत-पाक की अगली भिड़ंत
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में अगली जंग एशिया कप 2022 में होने वाली है। जिसकी मेजबानी फिलहाल श्रीलंका के पास है, अगर सब कुछ सही रहा तो इस टूर्नामेंट की शुरुआत तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 27 अगस्त से हो जाएगी। वहीं इसके बाद 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान टी20 विश्वकप 2022 में आमने-सामने होने वाले है। इन दो देशों के अलावा सभी क्रिकेट फैंस को इस महा मुकाबले का इंतजार है।