DK या फिर संजू सैमसन? कौन भारत के लिए T20 WC में करेगा विकेटकीपिंग, हुई बड़ी भविष्यवाणी

Published - 19 Jun 2022, 12:59 PM

IND vs Ireland rashid latif on dinesh karthik vs sanju samson

Rashid Latif: अक्टूबर-नवंबर में T20 विश्वकप का आयोजन होना है और उससे पहले टीम इंडिया लगातार चर्चाओं में है. ये वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. लेकिन, इस विश्वकप के लिए भारत का स्क्वॉड क्या होगा ये चर्चा में है.

दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा, ये सबसे बड़ा सवाल है. इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने बड़ी प्रतिक्रया दी है और बताया है कि डीके या फिर सैमसन में से कौन विश्वकप के लिए भारतीय टीम के साथ जाएगा.

विश्वकप में भारत के लिए विकेटकीपिंग को लेकर सवाल बरकरार

 Rashid latif on dinesh karthik vs sanju samson

दरअसल मौजूदा समय में भारत के पास विकटेकीपिंग के लिए एक दो नहीं बल्कि 5 विकल्प उपलब्ध हैं. इनमें से तीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी खेल रहे हैं. वहीं आयरलैंड दौरे पर संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ जाएंगे. लेकिन, इन सबमें से कौन T20 विश्वकप टीम में खुद की जगह पक्की करेगा? ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. लेकिन, इस सवाल पर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने अपनी राय दी है.

वर्तमान में ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के लिए पहला विकल्प माने जा रहे हैं. लेकिन, ईशान किशन और दिनेश कार्तिक दोनों ही लगाातार बेहतरीन प्रदर्शन कर छाए हुए हैं. ऐसे में पंत के लिए चुनौती आसान कम नहीं होने वाली है. आयरलैंड दौरे के लिए उन्हें आराम दिया गया है. वहीं चयनकर्ताओं ने ईशान और कार्तिक को इस दौरे के लिए स्क्वॉड में चुना है.

कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहते हैं Rashid Latif

 Rashid latif on Dinesh Karthik

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इस सवाल पर बात करते हुआ अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया है कि आखिर कार्तिक और सैमसन में से किसे विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

'विकेटकीपर इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सैमसन अच्छा खेल रहे हैं लेकिन वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.'

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए राशिद (Rashid Latif) ने ये भी कहा,

'जब आप लोवर मिडिल ऑर्डर के विकल्पों को देखते हैं, तो आपके पास दिनेश कार्तिक हैं. वो जिस नंबर पर खेलते हैं उसे प्लेइंग इलेवन में रखने के लिए एकदम सही है. यह अनूठा है और उन्होंने आरसीबी के लिए अपने मैचों के दौरान दमदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. आपको बहुत कम विकेटकीपर मिलेंगे जो टी20 में ऐसा कर सकते हैं. कार्तिक होंगे जिन्हे मैं बतौर विकेटकीपर प्लेइंग XI में चुनूंगा.'

Tagged:

Dinesh Karthik T20 World Cup 2022 Rashid latif Latest Statement rashid latif