"खुद सचिन अपने बेटे की कामयाबी में रोड़ा...", पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने Arjun Tendulkar पर दिया बेतुका बयान, सचिन के खिलाफ भी उगला जहर

Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुल तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने आईपीएल 2023 में मुंबई की ओर से अपना डेब्यू कर लिया है. अभी तक अर्जुन ने इस सीजन में 2 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.अर्जुन की बॉलिंग की कई क्रिकेटर्स ने तारीफ की है. लेकिन पाकिस्तान पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने उनके खिलाए जाने पर सवाल खड़ा करते हुए बेहूदा तर्क दिया है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने Arjun Tendulkar खेलने पर उठाए सवाल

"खुद सचिन अपने बेटे की कामयाबी में रोड़ा...", पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अर्जुन तेंदुलकर पर दिया बेतुका बयान, सचिन के खिलाफ भी उगला जहर

 

आईपीएल 2023 में पहले दो मैचों में अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) सभी की निगाहों में छा गए हैं. वह महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट के बेटे हैं. जिसकी वजह से उनक पर तरह-तरह की आरोप भी लगाए जाते है कि उन्हें सचिन की वजह से आईपीएल में खेलना का मौका मिला है. ऐसे में अर्जुन की तुलना उनके पिता से भी की जा रही है,कहा जा रहा है कि दोनों के बीच ज्यादा समानताएं नहीं हैं. अर्जुन एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है जो बल्लेबाजी कर सकता है, जबकि सचिन सर्वकालिक महान बल्लेबाज थे. पाकिस्तान पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अर्जुन को लेकर कहा कि,

”सचिन का बेंचमार्क इतना ऊंचा है कि एक बल्लेबाज के रूप में उनका बेटा उस कद तक नहीं पहुंच सकता था. अर्जुन ने जहीर खान, वसीम अकरम, आशीष नेहरा को भी देखा होगा. देखिए, जब सचिन बल्लेबाजी करते थे, तो गांगुली, सहवाग, द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों को शायद ही मौका मिलता था.

इसलिए, यह बहुत संभव है कि जब भी पिता-पुत्र की जोड़ी घर में खेलती है, तो अर्जुन ज्यादातर गेंदबाजी करते हैं. वह एक ऑलराउंडर के रूप में खेल रहा है. अगर वह एक बल्लेबाज के रूप में आता,तो वह नहीं खेल पाता , हलांकि वह चयनित हो गए हैं. इस समय एक ऑलराउंडर की अधिक मांग है.”

राशिद लतीफ ने अर्जुन को बॉलिंग में सुधार करने दी सलाह

"खुद सचिन अपने बेटे की कामयाबी में रोड़ा...", पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अर्जुन तेंदुलकर पर दिया बेतुका बयान, सचिन के खिलाफ भी उगला जहर

आईपीएल 2023 में सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जैसे ही अपना पहला विकेट लिया है.  फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स दोनों के खिलाफ अर्जुन के प्रदर्शन की प्रशंसा की लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों के अर्जुन  की गेंदबाजी में सिर्फ कमियां ही नजर आ रही है. राशिद लतीफ यूट्यूब चैनल आगे बात करते हुए कहा,

”वह अभी शुरुआती स्टेज में है. उसे अभी बहुत मेहनत करने की जरूरत है. उसका एलाइनमेंट ठीक नहीं है. वह गेंद को ज्यादा रफ्तार नहीं दे पाएगा. अगर उसे सही सलाह मिली तो वह अपनी बॉलिंग में पेस बढ़ा सकता है. इसमें कोचिंग का अहम रोल होगा.” 

यह भी पढ़े: VIDEO: लाइव मैच में इस वजह से क्लासेन से भिड़ गए रवींद्र जडेजा, फिर अंपायर को कराना पड़ा शांत, लड़ाई का वीडिया हुआ वायरल

 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...