शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चाएं हो रही है। इन दोनों खिलाड़ियों में से किसको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच पड़ोसी से मुल्क से लेकर भी बयान आया है। पाक टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने हाल ही में अपनी सलाह देते हुए बताया है कि राहुल और शुभमन में से किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने अपनी मनपसंदीदा खिलाड़ी का भी खुलासा किया है।
KL Rahul-Shubman Gill को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान
इन दिनों केएल राहुल खराब दौर से गुजर रहे हैं। लंबे समय से फैंस को उनके बल्ले से कोई भी अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है। इसलिए वह उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को शामिल करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन राहुल के रहते गिल का अंतिम ग्यारह में जगह बना पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
ऐसे में फैंस समेत भारतीय टीम के दिग्गज इसको लेकर अपनी राय पेश कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान टीम का एक पूर्व खिलाड़ी भी इस मामले पर सलाह देने से खुद को नहीं रोक सका और बयानबाजी करता नजर आया। दरअसल, हाल ही में राशिद लतीफ़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर इस मामले पर कहा,
"शुभमन गिल के होने पर राहुल प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लायक भी नहीं हैं। किसी भी तरह के बहाने की कोई गुंजाइश ही नहीं है। लेकिन टीम प्रबंधन राहुल को खेलते हुए देखना चाहती है।"
KL Rahul का इस खिलाड़ी ने किया था बचाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल के फ्लॉप हो जाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनके बचाव के लिए उतरे थे। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पिछले कुछ समय से राहुल की बल्लेबाजी की काफी चर्चा हो रही है। लेकिन एक टीम प्रबंधन के रूप में, हम केएल ही नहीं, किसी भी व्यक्ति की क्षमता देखते हैं।
मुझसे पहले भी बहुत सारे खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया था। अगर किसी व्यक्ति में क्षमता है, तो उसे मौके मिलेंगे। ये सिर्फ केएल के लिए ही नहीं है। अगर आप उन दो शतकों को देखें जो उन्होंने बनाए हैं। खासकर लॉर्ड्स की नम पिच पर बल्लेबाजी करते हुए। इसके अलावा सेंचुरियन एक और जीत थी। उसके पास यही क्षमता है।
ऐसा रहा है राहुल का अब तक का करियर
गौरतलब यह है कि केएल राहुल भले ही इस समय फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम के लिए कई मुकाबले जीते हैं। वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में एक से ज्यादा शतक हैं। अगर उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट के 47 मुकाबले खेलते हुए 2642 रन जोड़े हैं। जिसमें सात शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 51 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम पांच शतक के साथ 1870 रन दर्ज हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल के 72 मैच में उन्होंने 2265 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक, 191 चौके और 99 छक्के हैं।