पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन टी-20 मैच की सीरीज़ को अफगानिस्तान ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा कर इतिहास रच दिया. वहीं राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ ऐसा रिकार्ड बना दिया जो दुनिया के किसी भी गेंदबाज़ के लिए तोड़ना काफी मुशकिल हो गया है और वह ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज़ बन चुके हैं.
106 गेंद में नही दी एक भी बाउंड्री
गौरतलब है कि राशिद खान (Rashid Khan) ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो टी-20 मुकाबले में 4-4 ओवर का स्पेल किया जिसमें किसी भी बल्लेबाज़ उन्हें बाउंड्री नहीं जड़ पाया. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबले में राशिद खान ने शुरूआत की आठ गेंद में एक भी बाउंड्री नही खाई. इसके बाद यूएई के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में आखिरी दो गेंदो में कोई भी बाउंड्री नही दिया. वहीं राशिद खान ने यूएई के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले के चार-चार ओवर के स्पेल में कोई भी बाउंड्री नहीं दिया था.
शानदार रिकार्ड को किया अपने नाम
वहीं राशिद खान (Rashid Khan) टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं. जिन्होंने अपनी लगातार 106 गेंद में एक भी बाउंड्री नहीं खाई है. बहरहाल राशिद खान का ये रिकार्ड काफी चर्चा में है. राशिद खान ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज़ बन चुके हैं. फिलहाल राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा है. साल 2022 में उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
टी-20 स्पेशलिस्ट हैं राशिद खान
राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी फिरकी गेदबाज़ी से विरोधियों को जमकर परेशान करते रहते हैं. उनकी फिरकी गेंदबाज़ी को समझना बल्लेबाज़ो के लिए मुश्किल टास्क होता है. अगर उनके टी-20 आंकड़े पर नज़र डाले तों केवल 15 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले राशिद खान ने अबतक कुल 80 टी-20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 6.18 की इकॉनमी के साथ 129 विकेट को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़े: VIDEO: धोनी का अभ्यास मैच देखने आए लाखों फैंस, तो माही ने भी मैदान पर लगाई छक्कों की बौछार, देखकर माइकल हसी भी रह गए दंग