राशिद खान ने ठुकराया बड़ा ऑफर, कहा "मुझे अफगानिस्तान को होने पर गर्व है और यहीं खेलूंगा"

Published - 27 May 2018, 10:05 AM

खिलाड़ी

अफगानिस्तान के युवा गेदंबाज राशिद खान इन दिनों आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से मैदान में धमाल मचा रहे हैं और उनका अंदाज देख लोगों ने भारतीय नागरिकता की डिमांड तक कर दी थी. जी हां राशिद ने पिछले मैच यानी सेमी फाइनल मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया.

इस पारी ने भारतवासियों का दिल जीत लिया और राशिद को भारत की नागरिकता तक देने की मांग की. लेकिन इस मामले में राशिद ने जवाब देते हुए खुद को अफगान का बताया और यह बड़ा ऑफर ठुकरा दिया.

Rashid-khan-turns-down-huge-offers-assures-of-His team
Credits: Hindustan times

गौरतलब है कि, आज वानखेड़े में आईपीएल का फ़ाइनल मुकाबला खेला जाना है जिसमे दो दिग्गज टीमें मैदान में खिताबी जंग करेंगी. तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी मजबूत है और उनकी गेंदबाजी से सभी खिलाड़ी हैरत में पड़ जाते हैं. आईपीएल के सेमी फाइनल मुकाबले में राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी और फील्डिंग से क्रिकेट के बड़े दिग्गजों को तारीफ़ करने पर मजबूर कर दिया. जी हां इस मुकाबले में राशिद ने अपनी बल्लेबाजी से कोलकाता के गेंदबाजों की नीदं उड़ा दी. 10 गेंदों पर 34 रन की धमाकेदार पारी खेल हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया और इसके साथ उन्होंने हिन्दुस्तानियों का दिल जीत लिया.

राशिद खान की इस बेहतरीन पारी और गेंदबाजी को देखकर हर क्रिकेट फैन गदगद हो उठा. क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज उनकी तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाए तो वहीं भारतीय फैंस ने तो विदेश मंत्री से राशिद को भारत की नागरिकता तक देने की बात कर दी थी. इसके बाद उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. लेकिन राशिद खान ने इस बड़े ऑफर को ठुकराते हुए कहा "मैं अफगानिस्तान का हूं और मुझे अपने देश पर गर्व है. हमेशा मैं अपने देश के लिए ही खेलूंगा."

दरअसल अफगान क्रिकेट के चेयरमैन आतिफ मशाल ने ट्विटर पर राशिद की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए एक खास ट्विट किया था जिसके बाद राशिद ने जवाब में कहा कि, वह ऐसा नहीं करेंगे. 19 वर्ष की उम्र में राशिद ने ख़ासा लोकप्रियता हासिल कर ली है.

Tagged:

आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद राशिद खान