AFG vs NZ: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) के बीच 9 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम ने चुने हुए अपने सभी खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज को इस मुकाबले से पहले ड्रॉप किया गया है। ऐसा भी माना जा रहा है कि ये गेंदबाज लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आने वाला। आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी।
AFG vs NZ: इस खिलाड़ी ने अचानक लिया ब्रेक
अफगानिस्तान टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) से टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपनी पीठ की चोट के कारण इस फॉर्मेट से काफी समय तक दूरी बना ली है। इसलिए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मुकाबले (AFG vs NZ) से आराम दिया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने भी उनकी पीठ की समस्या को देखते हुए क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से ब्रेक लेने का आपसी सहमति से फैसला किया है।
Rashid Khan को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के एक अधिकारी ने कहा,
"कुछ समय पहले उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी जो उन्हें काफी ज्यादा परेशान कर रही है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से करीब एक साल तक ब्रेक लेने का मन बनाया है। भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद राशिद खान ने पीठ की सर्जरी कराई थी और वह इसके बाद से चार महीने तक खेल से बाहर रहे थे।"
यह भी पढ़ेंः शान मसूद और शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में मार पिटाई, जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई
इस समय काबूल में है Rashid Khan
राशिद खान (Rashid Khan) फिलहाल इस समय काबूल में हैं और देश की राष्ट्रीय अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। फैंस उन्हे जल्द ही एक बार फिर फील्ड पर वापसी करते हुए वापसी करते हुए देखना चाहते हैं।
राशिद खान (Rashid Khan) ने अफगानिस्तान की तरफ से पाँच टेस्ट मुकाबलों में 22.35 की औसत से 34 विकेट लिए हैं। इसके अलावा राशिद खान (Rashid Khan) वनडे क्रिकेट में 183, टी20 में 152 और आईपीएल में 149 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
AFG vs NZ मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नाइब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान, खलील अहमद और यम अरब।