Rashid Khan: अफगानिस्तान पर पिछले कुछ समय पहले तालिबानियों ने पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया था. जिसके बाद अब पूरे देश में उनकी ही मानी जाती है. तालिबानियों ने वहां की लड़कियों और औरतों पर खेलने और पढ़ने या पढ़ाने पर भी प्रतिबंध लगाया है. जिसके चलते पूरी दुनिया में हलचल मच गई.
बता दें कि आगामी मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम यूएई में अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज़ खेलने वाली थी. हालांकि उन्होंने तालिबान की इस हरकत से सीरीज़ खेलने से मना कर दिया. जिसके बाद अब अफगानिस्तान के युवा स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने ऑस्ट्रेलिया बोर्ड को धमकी दी है.
Rashid Khan ने दी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को धमकी
आपको बता दें कि मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान के साथ आईसीसी सुपर लीग के लिए 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए यूएई का दौरा करने वाली थी. जिसकी मेज़बानी अफगानिस्तान कर रहा था. लेकिन तालिबान के औरतों और लड़कियों की तरफ बड़ते ज़ुल्म की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की वनडे श्रृंख्ला खेलने से मना कर दिया. जिसके बाद अब अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया से नाराज़गी जताई है. उन्होंने (Rashid Khan) सोशल मीडिया पर लिखा कि,
"मैं वास्तव में यह सुनकर निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमारे साथ खेलने के लिए सीरीज से नाम वापस ले लिया है। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है और हमने विश्व मंच पर काफी प्रगति की है. CA का यह निर्णय हमें वापस पीछे ले आया है."
बीबीएल से नाम वापसी लेने के दिए संकेत
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान आगे अपने बयान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बीबीएल यानी बिग बैश लीग से नाम वापसी लेने की धमकी भी दी है. उन्होंने लिखते हुए कहा कि,
"अगर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना असहज है तो मैं बीबीएल में अपनी मौजूदगी से किसी को असहज नहीं करना चाहूंगा. इसलिए, मैं उस प्रतियोगिता में अपने भविष्य पर दृढ़ता से विचार करूंगा."
Cricket! The only hope for the country.
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) January 12, 2023
Keep politics out of it. @CricketAus @BBL @ACBofficials ♥️ 🇦🇫 ♥️ pic.twitter.com/ZPpvOBetPJ
बात करें राशिद (Rashid Khan) के बीबीएल करियर की तो उन्होंने अब तक बिग बैश लीग में खेले गए 69 मुअकबलों में 6.44 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 98 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बीबीएल में 17 रन देकर 6 विकेट हैं. वहीं उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 150.37 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए हैं.