T20 World Cup 2021 की शुरुआत हो चुकी है और अब जल्द ही टॉप-12 टीमें खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन यूएई व ओमान के मैदानों पर किया जा रहा है। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने टूर्नामेंट में स्पिनर्स की भूमिका को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि जिस टीम के स्पिनर्स अच्छा करेंगे, उस टीम की जीत तय होगी।
स्पिनर्स की भूमिका होगी अहम
यूएई के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों के लिए हमेशा ही मदद होती है। हाल ही में IPL 2021 के दूसरे लेग के मैचों में भी ये देखने को मिला है। अब Rashid Khan का कहना है कि यूएई की पिच कैसी भी हो, वहां स्पिनर्स के लिए मदद रहेगी ही। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार राशिद ने कहा,
'यहां की परिस्थितियां स्पिनरों के लिए अनुकूल हैं और यह स्पिनरों का विश्व कप होना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यहां विकेट कैसे तैयार किया गया है, यह हमेशा स्पिनरों के लिये मददगार होता है। इस विश्व कप में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।'
स्पिनर्स कराएंगे अपनी टीम की वापसी
IPL 2021 के दूसरे चरण में ये साफ देखने को मिला है, कि स्पिनर्स ने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया है। Rashid Khan का कहना है कि जिस तरह IPL में स्पिनर्स ने मदद की है, वैसे ही T20 World Cup 2021 में भी होगा। राशिद ने कहा,
'जैसे हमने आईपीएल में देखा कि स्पिनरों ने अपनी टीमों को मैच में वापसी दिलायी। मुझे लगता है कि विश्व कप में भी ऐसा ही होगा। सर्वश्रेष्ठ स्पिनर अपनी टीमों को वापसी दिलाएंगे और अपनी टीमों के लिये मैच जीतेंगे।'
किसी भी टीम को हरा सकते हैं
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर Rashid Khan का मानना है कि यदि उनकी टीम T20 World Cup 2021 में अच्छी बल्लेबाजी करती है, तो किसी भी टीम को मात दे सकती है। उन्होंने कहा,
'अगर आपने अच्छा स्कोर बनाया है और विकेट धीमा रहता है तो एक स्पिनर के लिए यह बेहद मददगार होगा क्योंकि आप यहां पर अपना कौशल दिखा सकते हैं और विकेट हासिल कर सकते हैं। इस विश्व कप में अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो किसी भी टीम को हरा सकते हैं।'