VIDEO: Rashid Khan ने श्रीवल्ली गाने पर किया मजेदार डांस, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी लगाए ठुमके
Published - 01 Feb 2022, 07:58 AM

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) इन दिनों अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के रंग में रंगे हुए हैं. इस फिल्म का क्रेज आजकल क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों पर छाया हुआ है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राशिद खान (Rashid Khan) पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ भारतीय गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
अफगानिस्तान के स्पिनर ने पुष्पा गाने पर लगाया तड़का'
दरअसल इन दिनों पुष्पा फिल्म का क्रेज फैंस के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही क्रिकेटरों पर भी इसका खुमार चढ़ा हुआ है. वो चाहे विदेशी खिलाड़ी हों या फिर भारत के हों. हर कोई श्रीवल्ली गाने पर एक्टर के स्टेप को कॉपी कर रहे हैं. हाल ही में डेविड वॉर्नर, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को फिल्म के डायलाग्स को कॉपी करते हुए देखा गया था.
इस फिल्म का क्रेज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहां के खिलाड़ी भी इस फिल्म की एक्टिंग करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे खिलाड़ी भी 'पुष्पा' फिल्म के जादू में रंगे नजर आए. राशिद खान (Rashid Khan) इससे जुड़ा वीडियो शेयर किया है. जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ भी उनके साथ श्रीवल्ली गाने के हुक स्टेप को कॉपी कर रहे हैं.
डेविड वॉर्नर ने वीडियो पर किया मजेदार कमेंट
अफगानिस्तानी स्पिनर ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कोई चश्मा नहीं पहना है लेकिन, ट्रेंड के साथ फिर भी जा रहा हूं.' इससे पहले भी राशिद ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो पुष्पा नाम सुनके Flower समझे क्या डायलॉग को कॉपी करते हुए नजर आए थे. अब उनके डांस का ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर राशिद खान (Rashid Khan) के इस नए वीडियो को फैंस भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा है, 'मुझे कॉपी ना करें.' इस समय अफगानिस्तान के लेग स्पिनर और रऊफ पीएसएल में लाहौर कलंदर्स टीम के लिए खेल रहे हैं.
Tagged:
rashid khan