VIDEO: बोल्ड करने के बाद घमंड में आए राशिद खान, लाइव मैच में राइली रुसो के साथ हुई जमकर लड़ाई, तो अंपायर को मामला कराना पड़ा शांत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: बोल्ड करने के बाद घमंड में आए राशिद खान, लाइव मैच में राइली रुसो के साथ हुई जमकर लड़ाई, तो अंपायर को मामला कराना पड़ा शांत

Rashid Khan Rilee Fight Video: पाकिस्तान सुपर लीग का 8 वां सीजन यानि PSL 2023 समाप्त हो गया. 18 मार्च की शाम को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स और मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान के बीच (LQ vs MS) फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले के दौरान लाहौर कलंदर्स के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) और मुल्तान के तूफानी बल्लेबाज रिली रुसो (Rashid Khan Rilee Fight Video) के बीच एक अजीबो गरीब वाक्या देखने को मिला.

Rashid Khan Rilee Fight Video: राशिद की हरकत पर पर भड़के रुसो

Rashid Khan Rilee Fight Video: राशिद की हरकत पर पर भड़के रुसो Rashid Khan Rilee Fight Video: राशिद की हरकत पर पर भड़के रुसो

मामला मुल्तान की पारी के 11 वें ओवर का है. गेंदबाजी राशिद (Rashid Khan) कर रहे थे जबकि स्ट्राइक पर रिली रुसो थे. 31 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाकर 52 रन बना चुके रुसो लाहौर के लिए खतरा बनते जा रहे थे. लेकिन राशिद के 11 वें ओवर की तीसरी गेंद पर रुसो (Rilee Rossouw) गच्चा खा गए. वे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद मिस कर गए और गेंद सीधे जाकर उनके मीडिल और लेग स्टंप के बीच में लग गई.

जैसे ही राशिद (Rashid Khan)  ने रुसो (Rilee Rossouw) को बोल्ड किया उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में शेट अप का साइन बनाते हुए रुसो (Rashid khan Rilee Rossouw fight video) की तरफ देखा. मुल्तान के बल्लेबाज को राशिद का ये इशारा बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. वे क्रीज पर रुके तो नहीं लेकिन पेवेलियन की तरफ लौटते हुए काफी देर तक वे राशिद (Rashid khan Rilee fight video) की तरफ देख रहे थे और उन्हें कुछ कह रहे है. पाकिस्तान सुपर लीग के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से शेयर ये वीडिय अब वायरल है.

1 रन से हुई लाहौर की खिताबी जीत

PSL 2023: WATCH- Shaheen Afridi demolishes Babar Azam's stumps as Qalandars dominate Zalmi

बात अगर मैच की करें तो लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हराकर लगातार दूसरी बार PSL का खिताब अपने नाम कर लिया. लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे. 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तान 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना सकी और 1 रन से चैंपियन बनने का मौका चूक गई.

कप्तान शाहीन रहे जीत के हीरो

Shaheen Afridi कप्तान शाहीन अफरीदी लाहौर कलंदर्स की खिताबी जीत के हीरो रहे

लाहौर कलंदर्स की जीत के हीरो कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) रहे. शाहीन ने अपने शानदार ऑलराउंड खेल के प्रदर्शन के बलबूते अपनी टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाया. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने मात्र 15 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 51 रन देकर 4 विकेट झटके. शाहीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें- 22 साल के इस बांग्लादेशी बल्लेबाज ने तोड़ा एमएस धोनी के गुरु का रिकॉर्ड, दोहराया 29 साल पुराना इतिहास

rashid khan Shaheen Afridi Rilee Rossouw psl 2023