Rashid Khan: आईपीएल 2022 में अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर नई नवेली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नज़र आए थे. जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से प्रभवित किया था. वहीं जीटी ने अब आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले भी राशिद को रिटेन कर लिया.
ऐसे में आईपीएल के आगामी सीज़न में भी खान अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे. वहीं इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि राशिद खान (Rahsid Khan) को T20 में अफगानिस्तान का नया कप्तान नियुक्त कर लिया गया है.
T20I में Rashid Khan बने अफगान टीम के नए कप्तान
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर युवा गेंदबाज़ राशिद खान (Rashid Khan) जो अब अपनी बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने T20I टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है.
इससे पहले भी राशिद तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान का नेतृत्व कर चुके हैं. इसके अलावा खान ने पिछले साल आईपीएल में हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में गुजरात टाइटंस की कमान भी संभालते हुए नज़र आए थे. इतना ही नहीं बल्कि राशिद खान को साउथ अफ्रीका T20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन का कप्तान भी चुना गया है.
ऐसा रहा है अब तक राशिद का कप्तानी का रिकॉर्ड
24 वर्षीय राशिद खान (Rashid Khan) ने अफगानिस्तान के लिए अब तक बतौर कप्तान 2 टेस्ट, 7 वनडे और 7 T20 मुकाबले खेले है. जिसमें उन्हें टेस्ट में एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा. वनडे में उन्हें 6 में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक में जीत हासिल हुई. वहीं T20 में उन्हें 4 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि इस बार अफगानिस्तान को राशिद खान से काफी ज़्यादा उम्मीदें होंगी. वह अब पिछली बार से ज़्यादा अनुभवी हैं. वहीं अफगानिस्तान की टीम के खेल में भी काफी सुधार देखने को मिला है. राशिद की आगुआई में टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.