राशिद खान बने एमएस धोनी, BBL में हेलिकॉप्टर शॉट जड़कर उड़ाए गेंदबाजों के होश, वायरल हुआ VIDEO

Published - 02 Jan 2023, 05:39 AM

राशिद खान बने एमएस धोनी, BBL में हेलिकॉप्टर शॉट जड़कर उड़ाए गेंदबाजों के होश, वायरल हुआ VIDEO

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग 2022 का आगाज हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली जा रही यह लीग काफी रोमांचक नजर आ रही है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) इस टूर्नामेंट में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेल रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए उनका बल्ला विरोधी टीम पर जमकर कहर बरपा रहा है। इसी बीच उन्होंने बीते दिन मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ एक ऐसा सिक्स जड़ा जिसको देख सबको एमएस धोनी की याद आ गई।

Rashid Khan के सिक्स ने दिलाई एमएस धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट की याद

Rashid Khan

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट से हर कोई वाकिफ है। उनके बल्ले से फैंस ने कई बार हेलिकॉप्टर शॉट देखा है, लेकिन बिग बैश लीग 2022 में पहली बार दर्शकों को अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान के बल्ले से हेलिकॉप्टर शॉट देखने को मिला। 31 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच बीबीएल 2022 का 23वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान राशिद (Rashid Khan ) ने मार्क्स स्टॉइनिस की गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से धोनी के अंदाज में हेलिकॉप्टर शॉट जड़ा। ये छक्का जड़ने के बाद खुद राशिद हक्के-बक्के रह गए।

ऐसा रहा मैच का हाल

Rashid Khan

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मार्क्स स्टॉइनिस की ताबड़तोड़ 74 रन के बूते मेलबर्न टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 187 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स दिए गए टारगेट को हासिल करने में असफल रही।

उन्होंने 5 विकेट खोकर महज 178 रन बनाए।एडम होस और राशिद (Rashid Khan ) की तूफ़ानी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और टीम 8 रनों से यह मुकाबला हार गई। इसी के साथ बता दें कि मेलबर्न का बीबीएल 2022 में अब तक सफर काफी निराशनजंक निराशाजनक रहा है। टीम 5 में से 4 मुकाबले हार चुकी है और वह पॉइंट्स टेबल पर सातवें नंबर पर है।

Tagged:

bbl 2022-23 rashid khan MS Dhoni team india एमएस धोनी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.