भारतीय बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलने उतरे राशिद खान, जमकर लगाए चौके-छक्के, VIDEO हुआ वायरल

Published - 04 May 2023, 10:06 AM

VIDEO: भारतीय बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलने उतरे Rashid Khan, जमकर लगाए चौके-छक्के

गुजरात टाइटंस के फिरकी गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बिखेरते हैं. राशिद हर बार की तरह इस बार भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान एक शानदार गेंदबाज़ के तौर पर भूमिका निभा रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में राशिद खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह इंडियंस फैंस के साथ गली क्रिकेट का मज़ा ले रहे हैं. राशिद खान के साथ फैंस भी उनके साथ क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं.

राशिद ने फैंस के साथ की बैटिंग

गौरतलब है कि राशिद खान (Rashid Khan)का ये वीडियो सोशल मीडिया के गलियारों में जमकर बवाल काट रह है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राशिद खान फैंस के बीच बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इस दौरान वह एक लंबे छक्के जड़ते हैं और यह देख फैंस भी काफी उत्साहित हो जाते हैं. राशिद खान इंडियंस फैंस के साथ जमकर मजे करते हैं. राशिद का ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं.

वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल राशिद खान इस वीडियो में गेंदबाज़ी नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी करते हैं यह देख फैंस भी काफी खुश हुए. बहरहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 78 हज़ार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूर्जस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. बहरहाल अक्सर क्रिकेटर्स फैंस के बीच जाकर क्रिकेट खेलते रहते हैं इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का वीडियो वायरल हुआ था वह भी फैंस के बीच गली क्रिकेट को लुत्फ ले रहे थे.

राशिद कर रहे हैं दमदार प्रदर्शन

राशिद खान ने गुजरात टाइटंस की ओर से इस सीज़न 9 मैच खेलते हुए कुल 15 विकेट को अपने नाम किया है. उन्होंने 20.53 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किया है इस दौरान उनका औसत 20.53 का रहा है. राशिद इस सीज़न एक पारी में 31 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल कर चुके हैं जो उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा राशिद खान ने अपने बल्ले से 16 रन भी बनाए हैं. राशिद गेंद के साथ बल्ले से भी बड़ा शॉट लगाने में माहिर हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ की खराब पिच को देख BCCI ने लिया बड़ा फैसला, अब इस मैदान पर होगी रनों की बारिश

Tagged:

IPL 2023 rashid khan