अफ़ग़ानिस्तान के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने आईपीएल में अपनी छाप बखूबी छोड़ी है. आईपीएल में ज़बरदस्त प्रदर्शन करने के बाद ही पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका बजा था, और लोगों ने उनको जाना है. राशिद ने अपना आईपीएल डेब्यू सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 2017 में किया था. जिसके बाद उन्होंने लगातार शानदार गेंदबाज़ी कर अपार सफलता हासिल की थी. इस सीज़न खान गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने (Rashid Khan) बताया कि उनको अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ पहली बार खेलने पर कैसा लगा था.
Rashid Khan ने साझा किया अपना अनुभव
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपने प्रमुख गेंदबाज़ राशिद खान (Rashid Khan) को रिलीज़ कर दिया था. एसआरएच के इस फैसले से हर कोई हैरान था. हालांकि हैदराबाद के रिलीज़ करने के बाद राशिद खान में आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने रूचि दिखाई और राशिद को 15 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर ड्राफ्ट किया. इतना ही नहीं बल्कि उनको अपनी टीम का उपकप्तान भी बनाया.
इसी के साथ अब आईपीएल 2022 में राशिद खान पहली बार आईपीएल में अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरे, जोकि काफी इमोशनल मोमेंट था. ऐसे में राशिद ने हाल ही में दिए अपने बयान में बताया कि उन्हें एसआरएच के खिलाफ खेलकर कैसा लगा था.
"SRH के खिलाफ खेलकर मुझे काफी अजीब लगा"
11 अप्रैल को आईपीएल 2022 में पहली बार गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद एक दूसरे के आमने-सामने थे. जिसमें राशिद खान (Rashid Khan) पहली बार आईपीएल में अपनी पुरानी टीम हैदराबाद के खिलाफ खेल रहे थे. उन्होंने उस मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था. हालांकि वो मैच गुजरात टाइटंस 8 विकेट से हार गई थी. ऐसे में राशिद ने पहली बार अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलने का अनुभव साझा करते हुए कहा,
"जब पहली बार मैं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरा तो मुझे काफी अजीब लगा. मैं अपने गेम पर फोकस करने की कोशिश कर रहा था लेकिन इसके बावजूद कहीं ना कहीं वो चीज मेरे दिमाग में चल रही थी. अब दूसरी बार मैं सनराइजर्स हैदराबाद के सामने हूं तो वो सारी सोच चली गई है."
बहरहाल, 27 अप्रैल यानी आज गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद एक बार फिर आईपीएल 2022 में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे.