IPL 2022 Final: "अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं...." राशिद खान फाइनल में ऐसा शॉट खेलने की कर रहे हैं प्रैक्टिस
Published - 28 May 2022, 06:05 PM

Rashid Khan: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का आखिरी और फाइनल मुकाबला 29 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस सीज़न ज़बरदस्त क्रिकेट खेला है. ऐसे में एक हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबले की पूरी उम्मीद है. क्वालीफायर 1 में गुजरात से हारने के बाद आरआर ने दूसरे क्वालीफायर में आरसीबी को हराकर अच्छी वापसी की.
वहीं गुजरात ने क्वालीफायर 1 में राजस्थान को हराकर फाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली थी. ऐसे में टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने फाइनल से पहले बड़ा बयान दिया है, और अपने स्नेक शॉट को लेकर अहम बात कही है.
Rashid Khan ने स्नेक शॉट को लेकर कही अहम बात
आपको बता दें कि राशिद खान ने अपनी बल्लेबाज़ी पर काफी काम किया है. वहीं इस सीज़न भी गुजरात के लिए राशिद ने अंत में आकर कुछ ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं और अपना फेवरेट स्नेक शॉट भी खेला. वहीं आईपीएल 2022 के फाइनल से पहले राशिद ने बताया कि वह जब-जब मैदान में बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरते हैं तो उनके फैंस हमेशा उनसे स्नेक शॉट खेलने की डिमांड करते हैं. राशिद ने बताया,
"हर कोई उस शॉट को पसंद करता है और हर कोई मेरा इसे खेलना पसंद करता है. यहां तक कि फैंस ने इसको लेकर काफी ज़्यादा रिक्वेस्ट की है, लेकिन मैं वास्तव में इसके बारे में नहीं सोचता. अगर ऐसी कोई गेंद होती है, तो मेरे हाथ अपने आप वहां चले जाते हैं (स्नेक शॉट खेलते हुए). क्योंकि अगर गेंद उन क्षेत्रों में है तो मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं."
फाइनल में स्नेक शॉट खेलने की जताई उम्मीद
अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि अगर फाइनल मैच में उनकी बल्लेबाज़ी आती है और गेंद उनके स्लॉट में आती है तो वह ज़रूर स्नेक शॉट खेलने के लिए जाएंगे. हालांकि उन्होंने अहमदाबाद का मैदान स्नेक शॉट खेलने के लिए बड़ा बताया है. राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा,
"अगर मुझे फाइनल में मौका मिलता है, हालांकि, मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे फाइनल में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिले और शीर्ष क्रम हमारे लिए खेल खत्म कर दें, लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है, और उस क्षेत्र में गेंद मिलती है, मैं इसके लिए (स्नेक शॉट) जाऊंगा. यह शॉट खेलने के लिए मैदान बड़ा है, लेकिन मैं कोशिश करूंगा. अगर गेंद छक्के के लिए जाती है, तो खुशी होगी, अगर नहीं, तो शायद चौका होगा.”