'मौका मिलते ही विकेट लूंगा, इतना स्मार्ट हूं' Rashid Khan ने कुछ इस तरह भरी हुंकार

Published - 12 Apr 2022, 04:38 PM

Rashid Khan also captained Gujarat Titans in IPL 2022.

Rashid Khan: जैसे- जैसे इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे फैंस का इक्साइटमेंट लेवल भी बढ़ता जा रहा है। इस सीजन में कभी भी कोई भी खिलाड़ी कारनामा करता हुआ नजर आ रहा है। जहां फैंस को नए और युवा खिलाड़ियों से उम्मीद नहीं थी उनका प्रदर्शन देखकर फैंस हैरान रह गए, वहीं जो अनुभवी खिलाड़ी हैं उनका प्रदर्शन देखकर फैंस के हाथों निराशा ही लगी। रशीद खान (Rashid Khan) भी इस साल भी विकेट नहीं चटका पा रहे हैं। जिसको देखकर फैंस बहुत ही निराश हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपने विकेट न ले पानए का रीज़न बताया है।

IPL 2022 के अब तक के परफ़ोर्मेंस से खुश हैं Rashid Khan

rashid khan

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2022 में आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। राशिद खान पहले चार मैचों में महज छह विकेट ही ले पाए हैं। इसके बाद भी रशीद खान का मानना है कि वह आईपीएल 2022 में अच्छा कर रहे हैं।

'टूर्नामेंट में अब तक अपनी गेंदबाजी से मैं खुश हूं। मैं नतीजों पर अधिक ध्यान नहीं देता, यह इस पर निर्भर करता है कि मैं कैसी गेंदबाजी कर रहा हूं। इस समय मैं काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। विरोधी टीम मेरे खिलाफ उस तरह का जोखिम नहीं ले रहीं जिससे आपको अधिक विकेट मिलती हैं।'

इस वजह से नहीं चटका पा रहे हैं विकेट Rashid Khan

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद ने बताया है कि आखिर क्यों इस आईपीएल सीजन में वह ज्यादा विकेट नहीं चटका पा रहे हैं। उनका मानना है कि आईपीएल की शुरुआत में उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहता है। वह धीरे-धीरे अपने प्रदर्शन में सुधार लेट हैं। रशीद खान ने कहा,

'अगर आप आईपीएल के आंकड़ें देखें तो मेरी शुरुआत हमेशा इसी तरह (धीमी) की होती है। पहले चार से पांच मैच में मैं पांच या छह विकेट ही चटकता हूं, 12 या 13 विकेट नहीं। हमेशा ऐसा ही होता है। लेकिन निश्चित तौर पर मैं सुधार के लिए बेस्ट कोशिश करूंगा। '

Rashid Khan करेंगे जादुई स्पेल

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में राशिद ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट चटकाया। सेह ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को खेलने के बारे में कभी सोच भी नहीं था। आईपीएल की नई नवेली टीम के उप-कप्तान रशीद खान ने कहा,

'निश्चित तौर पर समय आएगा जब मैं जादुई स्पैल करूंगा। अफगानिस्तान से आकर डेब्यू के बाद सभी मुकाबलों में खेलना, यह शानदार है। पांच साल पहले, मैंने आईपीएल में खेलने के बारे में सोचा भी नहीं था। 100 विकेट के करीब पहुंचना, गुजरात का उप-कप्तान बनना, यह बड़ी बात है।'

Tagged:

IPL 2022 rashid khan Gujarat Titans
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर