शेन वार्न और मुरलीधरन को नहीं बल्कि इस भारतीय गेंदबाज को आइडल मानते हैं राशिद खान

Published - 17 Jun 2018, 07:50 AM

खिलाड़ी

विश्व क्रिकेट में इन दिनों अफगानी मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान के चर्चे जरों पर हैं. दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को अपगेंदबाज छाक छकाने का माद्दा रखता है. ऐसा इस खिलाड़ी ने पहले साबित किया है. मौजूदा समय में दिग्गज फिरकी गेंदबाजों की लिस्ट बनाई जायेगी तो इस गेंदवाज का नाम कहीं ऊपर ही दिखाई देगा. लेकिन क्या आपको पता है राशिद खान ने स्पिन गेंदबाजी किस दिग्गज गेंदबाज को देखकर सीखी है.

इस जेनेरेशन में अगर कोई स्पिन गेंदबाज किसी खिलाड़ी जैसा बनने का सपना देखता है तो दो ही नाम जेहन में आते हैं. पहला श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न. ये दोनों महान गेंदबाज हर स्पिन गेंदबाज के आइडल होते हैं. लेकिन राशिद ने इन दोनों महान गेंदबाजों को कभी फॉलो नहीं किया.

अफगानिस्तान के स्टार फिरकी गेंदबाज राशिद खान शेन वार्न या मुथैया मुरलीधरन नहीं बल्कि पाकिस्तान के ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी और भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को फॉलो करते हैं. राशिद खान ने अफरीदी और कुंबले के वीडियोज देख गेंदबाजी की कला सीखी है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद राशिद खान का मानना है. भारत के टीवी शो "ब्रेकफास्ट विद द चैंपियंस" में राशिद खान ने गौरव कपूर के साथ बातचीत करते हुए बताया कि शाहिद अफरीदी और अनिल कुंबले को देखकर लेग स्पिन गेंदबाजी करना सीखा और वो इन दोनों गेंदबाजों को फॉलो करते हैं.

राशिद खान ने इस शो के दौरान कहा कि "बचपन से ही अनिल कुंबले और शाहिद अफरीदी का फैन रहा हूं. इन दोनों की गेंदबाजी से काफी कुछ सीखने को मिला है. वो(शेन वार्न) निश्चित रूप से विश्व के बेस्ट स्पिनर रहे हैं लेकिन मुझे तेज गति से गेंद डालने वाले कुंबले और अफरीदी जैसे गेंदबाज पसंद हैं."

इसके साथ ही राशिद खान ने बताया कि "वो गेंदबाजी की तुलना में पहले बल्लेबाजी ज्यादा करते थे. और गेंदबाजी पार्ट टाइम किया करते थे. इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गेंदबाजी करने की सलाह दी."