Rashid Khan Net Worth: राशिद खान की नेटवर्थ, घर, सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और कार कलेक्शन

Published - 01 Aug 2024, 06:50 AM

Rashid Khan

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. राशिद खान ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. 'फिरकी का जादूगर' के नाम से मशहूर राशिद खान लविश लाइफ जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राशिद खान की कुल संपत्ति $5 मिलियन यानी 40 करोड़ रुपये है. वह सालाला करीब 16 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनकी आय का मुख्य स्रोत फ्रैंचाइजी क्रिकेट, राष्ट्रीय अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं.

2024 में राशिद खान की कुल संपत्ति कितनी है?

नाम राशिद खान
कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर (लगभग 16 करोड़ रुपये)
उम्र 24 साल
डेट ऑफ बर्थ 20 सितंबर 1998
जन्म स्थान जलालाबाद, अफगानिस्तान
भूमिका बॉलिंग ऑलराउंडर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
वेतन 72.82 लाख रुपये (अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड)
आईपीएल 15 करोड़ रुपये (गुजरात टाइटंस)
ब्रांड एंडोर्समेंट My11Circle, Monster Energy, SG, LevelUp11, PAYNTR Cricket and Puma.

राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट वेतन (Rashid Khan Afghanistan Cricket Salary)

Rashid Khan
Rashid Khan

राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तहत सबसे ज़्यादा वेतन पाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं. राशिद खान को वर्तमान में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 72.82 लाख रुपये का वेतन मिलता है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने खेल के जरिए अपनी काबिलियत साबित की है, जिससे वह अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं.

राशिद खान आईपीएल सैलरी (Rashid Khan IPL Salary)

राशिद खान को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. गुजरात फ्रेंचाइजी ने इस स्टार अफगानिस्तान खिलाड़ी को 2023 में 2024 सीजन के लिए उसी राशि पर रिटेन किया. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ पांच साल बिताए थे. राशिद खान ने आईपीएल से अब तक कुल 85 करोड़ रुपये कमाए हैं.

राशिद खान ब्रांड एंडोर्समेंट (Rashid Khan Brand Endorsement)

Rashid Khan
Rashid Khan

अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान सौरव गांगुली और शेन वॉटसन के साथ क्रिकेट फैंटेसी प्लेटफॉर्म My11Circle का युवा चेहरा हैं. उन्होंने मॉन्स्टर एनर्जी, SG, लेवलअप11 और PAYNTR क्रिकेट का भी विज्ञापन किया है. राशिद ने कुछ साल पहले प्यूमा का भी प्रचार किया था. राशिद खान ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

रशीद खान का घर (Rashid Khan House)

राशिद खान के पास अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग 150 किलोमीटर दूर जलालाबाद में एक आलीशान घर है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. इस घर की अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जाती हैं.

रशीद खान कार कलेक्शन (Rashid Khan Car Collection)

Rashid Khan
Rashid Khan

राशिद खान के कार कलेक्शन में लैंड रोवर वोग और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें हैं. उन्होंने फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलियाई जंगल की आग के पीड़ितों के लिए फंड जुटाने के लिए अपनी सबसे महंगी कार, मित्सुबिशी आउटलैंडर PHEV को नीलाम किया था.

कार कीमत
Land Rover Vogue 2.80 करोड़ रुपये
Toyota Fortuner 35 लाख रुपये

राशिद खान चैरिटी (Rashid Khan Charity)

राशिद खान ने हाल ही में अपने नए ब्रांड RK19 लॉन्च किया है, जो एक कपड़ों का प्लेटफॉर्म है. RK19 से बिकने वाले हर सामान पर उसके मुनाफे का 5% राशि राशिद खान फाउंडेशन को जाएगा. यह ब्रांड एक ई-कॉमर्स साइट के रूप में काम करता है. 2018 में, राशिद ने अनाथ और गरीब बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करने के इरादे से अफगानिस्तान में अपनी चैरिटी फ़ाउंडेशन शुरू किया था. 2019 में, राशिद को यूनिसेफ अफगानिस्तान का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया था.

Tagged:

afghanistan cricket team rashid khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.