कीरोन पोलार्ड को अचानक मुंबई इंडियंस ने बनाया कप्तान, तो रशीद खान और निकोलस पूरन समेत इन 5 खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rashid Khan named captain by Mumbai Indians, Nicholas Pooran

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ती के बाद अब मेजर लीग क्रिकेट का खुमार क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोलने वाला है. अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से लगभग 4 साल की तैयारी के बाद मेजर क्रिकेट लीग का पहला एडिशन कुछ दिनों बाद शुरु होने वाला है. सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों को अंतिम रुप में देने में लगी हुई हैं. मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई न्यूयॉर्क ने भी अपने तैयारियों को अंतिम रुप देते हुए अपने कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. बता दें कि 6 टीमों के बीच ये लीग  13 जुलाई से खेली जाएगी.

एमआई न्यूयॉर्क की टीम में ये स्टार खिलाड़ी शामिल

Rashid Khan

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी न्यूयॉर्क फ्रेंचाइजी के लिए जिन खिलाड़ियो की सूची जारी की है उसमें राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा जैसे विश्व स्तरिय गेंदबाज शामिल हैं. इसके अलावा निकोलस पूरन, टीम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, जेसन बेहरेनड्रॉफ को भी टीम ने अपने साथ जोड़ा है. किरोन पोलॉर्ड और डेविड विजा भी ऑलराउंडर के रुप में टीम के साथ जोड़े गए हैं. कप्तानी किरोन पोलार्ड को सौंपी गई है. अमेरिका के कप्तान मोनाक पटेल, पूर्व कप्तान स्टीवन टेलर, नॉस्थुस केंजिग, शहयान जहांगीर और काइल फिलिप भी इस टीम का हिस्सा है.

ये है कोचिंग स्टाफ

Robin Peterson

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी न्यूयॉर्क फ्रेंचाइजी के लिए भी साउथ अफ्रीकी कोच पर भरोसा जताया है. एमआई न्यूयॉर्क के हेड कोच के रुप में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन पीटरसन की नियुक्ती की गई है. इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके लसिथ मलिंगा को गेंदबाजी कोच बनाया गया है. जे अरुण कुमार बैटिंग तथा रेम्स पेमेंट को फिल्डिंग कोच बनाया गया है.

मुंबई इंडियंस की चौथी फ्रेंचाइजी

MI New york

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की लीग क्रिकेट में धमक बढ़ती जा रही है. IPL में मुंबई इंडियंस एक बहुत बड़ी टीम है. मुंबई इंडियंस की सफलता के बाद एमआई ने साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में एमआई केपटाउन, यूएई में एमआई एमिरेट्स के नाम से टीम खरीदी थी. मेजर लीग क्रिकेट की एमआई न्यूयॉर्क एमआई फ्रेंचाइजी की चौथी टीम है.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है टीम इंडिया, अश्विन बने कप्तान, अभिमन्यु-जायसवाल-मुकेश कुमार को मिला बड़ा मौका

Mumbai Indians rashid khan Nicholas Pooran MI New York