IPL 2022: धोनी की तरह फिनिशर बनने के लिए कर रहे हैं स्पेशल ट्रेनिंग, खुद दिया बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rashid Khan

अफ़ग़ानिस्तान के घातक लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) आईपीएल 2022 में अपनी नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही राशिद बहुत जल्दी इस फ्रेंचाइजी के ढंग में ढल गए हैं. वहीं अगर इनके प्रदर्शन की बात करें तो इस सीज़न खान ने अपनी जादुई गेंदबाज़ी से ज़्यादा तूफानी बल्लेबाज़ी से सबको खासा प्रभावित किया है. राशिद (Rashid Khan) ने चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ क्रमश: 40 और 31 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मैच जितवाया.

धोनी की तरह फिनिशर बनने के लिए कर रहे हैं खास ट्रेनिंग

Rashid Khan

आपको बता दें कि राशिद खान (Rashid Khan) ने पिछले मुकाबले में अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में 3 छक्के जड़कर ताबड़तोड़ अंदाज़ में मैच ख़त्म किया था और अपनी टीम को मैच जितवाया था. इस सीज़न राशिद की बल्लेबाज़ी ने हर किसी को प्रभावित किया है.

ऐसे में राशिद ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि वो अपनी टीम के लिए मैच फिनिश कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास मैच ख़त्म करने की बखूबी प्रतिभा भी है. वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के नंबर वन फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी की तरह एक महान फिनिशर बनना चाहते हैं, जिसके लिए वह जमकर मेहनत भी कर रहे हैं.

2-3 सालों से बल्लेबाज़ी पर काम कर रहा हूं- Rashid Khan

rashid khan

गेंदबाज़ी के साथ-साथ अब अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से भी सुर्खियां बटोरने वाले राशिद खान ने हाली ही में दिए एक बयान में कहा है कि वो पिछले दो- तीन सालों से अपनी बल्लेबाज़ी पर काम कर रहे हैं, और उन्हें खुद पर काफी विश्वास है कि वो अपनी टीम के लिए मैच ख़त्म कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात टाइटंस में उन्हें अधिक बल्लेबाज़ी करने का मौका मिल रहा है जिसको वह एन्जॉय कर रहे हैं. राशिद (Rashid Khan) ने कहा,

"पिछले दो-तीन सालों से मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूं. मुझे यह विश्वास है कि मैं मैदान पर टीम के लिए फिनिश कर सकता हूं. मेरे पास वह कौशल और प्रतिभा है, लेकिन यह सिर्फ मेरा आत्मविश्वास था कि मैं मैच खत्म कर सकता था. सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे इस टीम में बल्लेबाजी करने का अधिक मौका मिलता है."

बहरहाल, गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से शनिवार 30 अप्रैल को है, जिसमें राशिद अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

MS Dhoni rashid khan IPL 2022 Gujrat Titans