'मैं 2 साल से अपने आंंसू नहीं रोक पा रहा हूं', राशिद खान ने अपनी मां के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BBL Draft का हिस्सा होंगे राशिद खान समेत ये दिग्गज खिलाड़ी, यहां देखिए पूरी लिस्ट

अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी बॉलिंग का पूरे विश्व में लोहा मनवाया है. राशिद उन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. जिन्हें खेलना सबसे मुश्किल माना जाता है. क्योंकि, इनकी गेंदबाजी पर बल्लेबाज बिल्कुल भी जोखिम लेकर अपना विकेट नहीं गंवाना चाहता. इसलिए राशिद को सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जाता है. वहीं राशिद ने इमोशनल कर देने वाला एक ट्वीट भी किया है. जिसे पढ़कर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

Rashid Khan के ट्वीट में छलका 'ममता' का दर्द

राशिद खान (Rashid Khan) के लिए आईपीएल 2022 का सीजन बेहद खास रहा है. वह इस साल चैंपियन टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. बता दें कि, राशिद ने दो साल पहले दुनिया की सबसे प्यारी चीज अपनी मां को खो दिया था. मां इस धरती का वो अनमोल खजाना है, जिसके जाने के बाद उसकी कमी कोई नहीं भर सकता. वहीं राशिद खान ने अपनी मां को याद करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा-

'मां तुम्हें छोड़कर गए 2 साल हो गए है. हर कोई कहता है कि समय सब कुछ ठीक कर देगा. लेकिन 2 साल बाद भी सब कुछ वैसा का वैसा ही है. मैं 2 साल से अपने आंसू नहीं रोक पाया हूं. मेरा दिल दुखों से भर गया है, मुझे नहीं पता मैं स्थिति से कैसे निकल पाऊंगा. मुझे हर समय आपकी बहुत याद आती है.'

इस पोस्ट के बाद फैंस भी हुए भावुक

RASHID KHAN Rashid Khan remembers late mother

अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) की उपलब्धियों से हर कोई परिचित है. उन्होंने महज 24 साल की उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहरा दिया था. आज वह किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन उनकी इस पोस्ट के आने के बाद उनके फैंस और चाहने वाले बेहद भावुक हो गए हैं.

खबर लिखे जाने तक उनके इस ट्वीट पर 35 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की. वहीं एक फैन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, अल्लाह आपकी मां को जन्नत उल फिरदोस में आला मुकाम हासिल फरमायें, आमीन. इसी तरह से उनके फैंस ने उनकी मां को याद करते हुए भावुक श्रृद्धांजलि अर्पित की.

rashid khan Afghanistan