राशिद ने धोनी से मिलकर पाकिस्तान को हराने के लिए रचा चक्रव्यूह, माही के गढ़ में बाबर सेना को धूल चटाएंगे अफगान लड़ाके

Published - 21 Oct 2023, 11:55 AM

Rashid Khan ने धोनी से मिलकर पाकिस्तान को हराने के लिए रचा चक्रव्यूह, माही के गढ़ में बाबर सेना को ध...

Rashid Khan: विश्व कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG 2023) के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला महेंद्र सिह धोनी (MS Dhoni) के गढ़ चेन्नई में खेला जाएगा. आईपीएल में माही का यह होम ग्राउंड है. वह इस मैदान के कोने-कोने से अच्छी तरह से वाकिफ है.

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले अफगानिस्तान स्टार ऑल राउंडर ने राशिद खान (Rashid Khan) ने टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान मे धोनी से मुलाकात की. सोशल मीडिया पर इस मुलाकात के मायने कुछ और ही निकाले जा रहे हैं.

पाकिस्तान मैच से पहले धोनी से मिले Rashid Khan

Rashid Khan with MS Dhoni

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अगल ही दुनिया में हैं. इस विश्व कप 2023 में गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. अफगान टीम बड़ा उटलफेर करने के लिए जानी है. इसलिए ऑलराउंडर राशिदा खान को करामाती के नाम से जाना जाता है.

वह अपनी फिरकी के जादू से मैच का तख्ता पलट कर देते हैं. उन्होंने दबाजी से अपनी टीम को काफी मैच जिताए हैं. वहीं अफगानिस्तान अपना अगला मुकाबला 22अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले उन्होंने धोनी से मुलाकात की.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि पाक टीम को हराने के लिए राशिद ने धोनी से गुरुमंत्र लिया. ताकि बाबर सेना चेन्नेई में घूल चटा सकें. येलो जर्सी में धोनी ने यहां बड़ी से बड़ी टीमों शिकस्त दी है.

माही के गढ़ में आमने-सामने होंगे पाक-अफगान

AFG vs PAK: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दूसरे टी 20 में 7 विकेट से हराकर सीरीज जीत ली है
AFG vs PAK

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) पाकिस्तान केखिलाफ मुकाबले से पहले एमएस धोनी से गुरुमंत्र चुके हैं. अफगान टीम चेन्नई की पिच पर पाकिस्तान को हरा सकती है. यहां स्पिन का बोलबाला देखने को मिलता है और राशिद स्पिन के जादूगर है.क्या अब पाकिस्तान हार पक्की मानी जाए?

बाबर आजम अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हलके मे नहीं लेना चाहेंगे. क्योंकि यह टीम इंग्लैंड को हराकर आ रही है. जबकि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में यह देखना होगा कौन-सी टीम किस टीम पर भारी पड़ती है?

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI में इन 5 खूंखार प्लेयर्स की एंंट्री पक्की, कभी भी पलट सकते हैं मैच का तख्ता, रोहित शर्मा को रहना होगा चौकन्ना

Tagged:

MS Dhoni rashid khan PAK vs AFG 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.