VIDEO: राशिद खान ने बाउंड्री पर जान जोखिम में डालकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, हार्दिक पांड्या भी रह गए भौचक्के

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
VIDEO: राशिद खान ने बाउंड्री पर जान जोखिम में डालकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, हार्दिक पांड्या  भी रह गए भौचक्के

Rashid Khan: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 51वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में लखनऊ के कप्तान क्रुणाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोकि गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने गलत साबित किया.क्योंकि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुे निर्धारित 120 गेंदों में 2 विकेट की नुकसान पर 227 रन बनाए.

वहीं इस विशाल का लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम पुरी तरह से बिखर गई. वहीं इस मैच में सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) से काफी उम्मीदे थी. लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) ने अविश्वसनीय कैच पकड़कर उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया. उनका यह हैरान कर देने वाला कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Rashid Khan ने लपका अविश्वसनीय कैच

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए लनखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में काइल मेयर्स (Kyle Mayers) और क्विंटन डी कॉक करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को पॉवर प्ले में अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई. काइल मेयर्स (Kyle Mayers) बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के लिए काफी घातक साबित हो रहे थे.

उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 150 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 48 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. लेकिन मेयर्स  मोहित शर्मा के 9वें ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए.

हार्दिक पांड्या के भी उड़ गए होश 

उनके इस विकेट में राशिद खान (Rashid Khan) ने अहम भूमिका निभाई .मेयर्स ने मोहित की स्लोअर छोटी गेंद की. जो मेयर्स के लिए शरीर पर थी जिसे बल्लेबाज ने पुल करने की कोशश की, लेकिन बल्ला जल्दी चलाृ दिया, गेंद देर से आई, ऊपरी किनारा लगा और टंगी स्क्वेयर लेग की ओ चली गई, जहां डीप से दौड़ते हुए आगे आए राशिद और आगे स्लाइड करते हुए एक जबरदस्त कैच लपक लिया. उनका यह कैच वाकईऊ काबिले ए तारीफ था, उन्होंने इस मुश्किल कैच को आसान बना दिया.

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़े: नितिश राणा 'गब्बर' के खिलाफ रचेंगे चक्रव्यूह, पंजाब के खिलाफ कुछी ऐसी होगी KKR की प्लेइंग-XI