हार्दिक के बाद अब राशिद खान ने गुजरात को दिया झटका, IPL 2024 खेलने से किया इंकार! ये है बड़ी वजह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
हार्दिक के बाद अब Rashid Khan ने गुजरात को दिया झटका, IPL 2024 खेलने से किया इंकार! ये है बड़ी वजह

Rashid Khan: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन पहले गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के खेमे से  एक के बाद एक बुरी खबरें सामने नहीं रही है. जीटी की समस्या बढ़ने की वजाए बढ़ती ही चली जा रही है. पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने फ्रेंचाइंजी का साथ छोड़ दिया. उन्हें ट्रे़ड विंडो के तहत के मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर कप्तान नियुक्त कर दिया. वहीं अब खबर समाने आ रही है कि GT के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) IPL 2024 का हिस्सा नहीं होंगे.

Rashid Khan नहीं होंगे IPL 2024 में गुजरात का हिस्सा?

GT best Player Rashid Khan GT best Player Rashid Khan

आईपीएल 2024 (IPL 2024) मार्च-अप्रैल में शुरु होने की उम्मीद है. उससे पहले सभी टीमों ने कैंप लगा अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. फ्रेंचाइजी दुबई में हुई नीलामी के बाद अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 में जुड़ गई है. लेकिन, गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती ही चली जा रही है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो सकते हैं, क्योंक राशिद ने PSL के आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. दरअसल, राशिद खान सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं. जिसके बाद सवाल उठने शुरु हो गए है कि क्या राशिद खान IPL 2024 से अपना नाम वापस ले सकते हैं?

राशिद खान की इंजरी पर अफगानिस्तान के कोच ने तोड़ी चुप्पी

publive-image Rashid Khan injury

राशिद खान (Rashid Khan) गुजरात टाइटंस के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से फ्रेंचाइजी को कफी मैच जिताए हैं. उनका पिछला सीजन शानदार रहा था. उन्होंने बॉलिंग और बैटिंग में करामात दिखाई थी. उन्होंने 17 मैचों में 130 रन बनाए तो गेंदबाजी में 27 विकेट अपने खाते में जोड़े, लेकिन उनकी इंजरी ने GT की टेंशन बढ़ा दी है. हालांकि अभी आईपीएल के शुरु होने में कुछ महीलों का समय बचा तब तक वह ठीक हो सकते हैं. राशिद खान की इंजरी पर अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा

''हम राशिद खान की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे. वह हमारे लिए बड़े प्लेयर हैं. हम पहले आश्वस्त होना चाहेंगे कि राशिद खान पूरी तरह फिट हैं, ताकि आगामी दिनों में इस तरह की इंजरी से बचा जाए.

वह फिट होने के बाद जल्द ग्राउंड पर नजर आएंगे. हालांकि, इससे पहले राशिद खान डॉक्टर से मिलना चाहेंगे ताकि पता चल सकें कि सबकुछ दुरूस्त है. वह जल्द ग्राउंड पर वापसी कर सकते हैं.''

यह भी पढ़े: “इनकी जो गेंद है वो…”, वर्ल्ड कप के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को दी गई अलग गेंद! पाकिस्तानी दिग्गज का दावा

hardik pandya rashid khan Gujrat Titans IPL 2024