'मुझे अपनी बैटिंग पर भरोसा था' Rashid Khan ने खोला राज, आखिरी ओवर में तेवतिया से क्या हुई थी बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022: राशिद खान ने अपने अजीबो-गरीब शॉट को दिया खास नाम, SRH के खिलाफ मैच जीतकर किया खुलासा

गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) को घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. उनकी टर्निंग गेंदों पर किसी भी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. क्योंकि राशिद खान को टी-20 स्पेशलिस्ट बॉलर माना जाता है. लेकिन, वह आईपीएल का 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने स्पेल के चार ओवर में 45 रन खर्चे थे और एक भी विकेट अपने नाम किया. मगर राशिद ने 11 गेंदों में 31 रन बनाकर पूरी भरपाई कर डाली.

Rashid Khan ने आखिरी ओवर का खोला राज

Rashid Khan post match interview vs CSK-IPL 2022

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच 27 अप्रैल को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे की ओर बढ़ रहा है. वैसे-वैसे आपीएल में और हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस मुकाबले में राशिद खान (Rashid Khan) ने विस्फोटक बल्लेबाजी से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया.

उन्होंने 11 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर शानदार जीत दिलाई और राहुल तेवतिया 21 गेंद पर 40 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. जिसे कप्तान हार्दिक पांड्या कभी भूल नहीं पाएंगे. वहीं इस मैच के बाद राशिद खान ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया से क्या बातचीत हुई थी. राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि,

'मैंने अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा बनाए रखा क्योंकि पिछले दो साल से इस पर मेहनत कर रहा था. जब आखिरी ओवर में 22 रन बनाने थे तो मैंने तेवतिया से कहा कि हमारे बेस्ट गेंदबाज लॉकी फर्गुसन ने आखिरी ओवर में 25 रन दिए थे और अब हमारी बारी है. एक गेंद खाली जाती है तो घबराना नहीं है और मैच फिनिश करना है.'

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खुश है Rashid Khan

Rashid Khan Rashid Khan

गुजरात टाइटन्स टीम ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. केन विलियमसन भी सोच रहे होंगे काश यह धुरंधर खिलाड़ी हमारी टीम में ही बना रहता. गेंदबाज राशिद खान की बल्लेबाजी में संपूर्ण बल्लेबाजी की झलक देखने को मिली.

उन्होंने एक प्रोफेशनल बल्लेबाज की तरह लास्ट गेंद पर छक्का लगाकर यह साबित कर दिया कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. उनकी 11 गेंदों में 31 रन की पारी ने सबको चौका दिया. उनकी इस पारी में उनके बल्ले से 4 गगनचुम्बी छक्के भी देखने को मिले. मैच जिताने के बाद राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि,

 'बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था और फिटनेस पर भी कि मैं मार सकता हूं. मुझे खुशी है कि मैंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया'

rashid khan IPL 2022 Hardik Pandya 2022 GT vs SRH 2022