Rashid Khan: विदेशी खिलाड़ियों द्वारा कई मौकों पर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस के लिए काफी वीडियो पोस्ट की जाती रही है. चाहे बात हो वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों के बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए वीडियो की या फिर डेविड वार्नर के पुष्पा फिल्म के डायलॉग बोलने की. यह सभी वीडियो फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही हैं. अब इस लिस्ट में राशिद खान का भी नाम शामिल हो गय है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो कपिल शर्मा के डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
कौन कहता है मुझे गाना नहीं आता - Rashid Khan
सोशल मीडिया पर हाल ही में अपलोड की गयी राशिद खान (Rashid Khan) की वीडियो फैंस में काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान वो मौज मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान नाव पर बैठ कर राशिद ने कपिल शर्मा शो के डायलॉग पर एक फनी वीडियो बनाई है. इस वायरल हो रही वीडियो में राशिद खान हिंदी में डायलॉग बोलते हुए कहते हैं,
कौन कहता है हमको गाना नहीं आता. हमको गाना आता है लेकिन वो अलग बात है कि सुनाना नहीं आता.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राशिद खान के फैंस इसे जमकर लाइक और इस पर कमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो को शएयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, कौन गा सकता है?. इसके साथ ही इस वीडियो के लिए उन्होंने अपने दोस्त अफगानिस्तान के कोच रईस को क्रेडिट दिया है.
https://www.instagram.com/reel/Cjr50CDBlpZ/
Rashid Khan का क्रिकेट करियर
राशिद खान (Rashid Khan) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक है. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए तीनो फॉर्मेट खेले है. अभी तक खेले गये 71 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 118 विकेट चटकाए है जिसमें 2 बार वो एक मैच में 5 विकेट भी चटका चुके है. उनका एवरेज 14.21 तथा इकॉनमी 6.24 की रही है. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में वो 83 मैच खेले चुके है जिसमें उनके नाम पर 158 विकेटो के साथ-साथ 1114 रन भी दर्ज है. टी20 वर्ल्ड कप में राशिद अपनी टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाले है.
टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज़, नजीबुल्लाह ज़दरान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फज़लहक फारूकी, हजरतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, क़ैस अहमद, सलीम सफ़ी और उस्मान गनी.
रिजर्व: अफसर जजई, शराफुद्दीन अशरफ, गुलबदीन नायब, रहमत शाह.