T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 11 से 17 जनवरी के बीच खेली जानी है जिसके लिए अफगान टीम जल्द ही भारत आने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम को इस सीरीज से पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं. इसी बीच एक और खिलाड़ी की इंजरी पर बड़ी अपडेट आई है जिसके बाद उसका टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में खेलना संदेह के घेरे में आ गया है.
सीरीज से हुए बाहर
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच हो रही 3 मैचों की टी 20 सीरीज के अफगान टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) बाहर हो गए हैं. राशिद खान पिछले महीने हुई पीठ की सर्जरी से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और इसी वजह से वे भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ये अफगानिस्तान के लिए बड़ा झटका है. राशिद की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान करेंगे.
T20 World Cup 2024 में खेलना मुश्किल
राशिद खान (Rashid Khan) की हालिया हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक पीठ की ऑपरेशन के बाद उन्हें पूरी तरह रिकवर होने में अभी लंबा समय लग सकता है. ऐसे में IPL 2024 के साथ ही टी 20 विश्व कप 2024 में उनका खेलना संदेह के घेरे में है. बता दें कि ऑपरेशन की वजह से ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टी 20 लीग बीबीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. राशिद का दिसंबर 2023 में लंदन में पीठ का ऑपरेशन हुआ था.
टीम की शान है ये खिलाड़ी
राशिद खान (Rashid Khan) मौजूदा दौर के बेहतरीन लेग स्पिनर हैं और इसी वजह से वे दुनियाभर की टी 20 लीग में खेलते हैं. उन्होंने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से न सिर्फ अपनी बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट की भी पूरी दुनिया में एक बड़ी पहचान बनाई है. भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में राशिद अफगानिस्तान के लिए काफी अहम हो सकते थे क्योंकि उन्हें भारतीय पिचों पर खेलने का अनुभव है. खैर, टीम चाहेगी कि वे विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं.
ये भी पढ़ें- ICC ने किया T20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, 26 दिन में खेले जाएंगे 40 मैच, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! रोहित बने कप्तान, तो विराट हुए बाहर, इन 4 विकेटकीपर को मौका