4 दिन की छुट्टी है अब क्या करें? राशिद खान ने गुजरात टाइटंस को दिया मजेदार जबाव

Published - 25 May 2022, 12:56 PM

IPL 2022

गुजरात टाइटंस के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने इस सीजन में कमाल की गेंदबाजी की है. भले ही वह लेने की दौड़ में पीछे रह गए हो. लेकिन, उन्होंने काफी कसी हुए गेंदबाजी की. उनकी बॉलिंग के सामने किसी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है. इसलिए राशिद खान को टी-20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. बता दें कि, राशिद खान सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस एक ट्वीट पर मजेदार रिप्लाई किया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Rashid Khan ने गुजरात टाइटंस से ऐसे लिए मजे

आईपीएल का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया. वहीं गुजरात की टीम फाइनल में पहुंत चुकी है. गुजरात का अगला मुकाबला 29 मई को होगा. ऐसे में टीम के पास तैयारी करने का काफी समय है.

जिसे लेकर गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'चार दिन की छुट्टी है अब क्या करें'. जिसपर स्पिनर गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने मजेदार रीट्वीट करते हुए लिखा कि 'सो जाओ' साथ में हंसने वाली दो इमोजी भी शेयर की है. उनका यह मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Rashid Khan ने कसी हुई गेंदबाजी

Rashid Khan
Rashid Khan

गुजरात टाइटंस के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की है. आईपीएल के पहले क्वालीफायर में राशिद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हर बार की तरह नपी तुली हुई गेंदबाजी की.

उन्होंने अपने स्पेल में करते हुए 4 ओवरों में केवल 15 रन दिए. लेकिन वह अपने खाते में कोई विकेट नहीं जोड़ पाए. वह अभी इस परे टूर्नामेंट में 18 विकेट लेकर अंक तालिका में 7वें स्थान पर है. गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान भले ही विकेट ना ले पाए हो, लेकिन, टीम के लिए काफी किफायती साबित हुए हैं.

Tagged:

IPL 2022 Gujrat Titans rashid khan Rashid Khan Latest news IPL 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर