'IPL जीतना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि...' फाइनल जीतने के बाद राशिद खान ने इस लीग को बताया सर्वश्रेष्ठ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rashid Khan post match interview after IPL 2022 Final

Rashid Khan: आईपीएल 2022 का फाइनल मैच रोमांच तो रहा ही साथ ही ये सीजन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिहाज से भी बेहद शानदार रहा. डेब्यू सीजन में न सिर्फ गुजरात टाइटंस फाइनल के सफर में पहुंची बल्कि इस ट्रॉफी को भी अपने नाम किया. ये मैच टाइटंस के हर खिलाड़ी के लिए बेहद खास रहा. फाइनल मैच में मिली रोमांचक जीत के बाद राशिद खान (Rashid Khan) ने मैच की स्थिति के बारे में बात की और बताया कि उनकी किस प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरी थी.

ट्रॉफी जीतने के बाद बेहद खुश नजर आए राशिद

 Rashid Khan interview after Final 2022

दरअसल गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में अपना पहला सीजन खेला और पहली ही बार में खिताब अपने नाम कर लिया. ये हार्दिक पांड्या के लिए कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी उपलब्धि रही. इस जीत से टीम के हर खिलाड़ी पर चेहरे पर सुकून और खुशी देखने को मिल रही है. जिसकी उम्मीद शुरू से ही की जा रही थी.

7 विकेट से फाइनल मैच में जीत हासिल करते हुए गुजरात टाइटंस ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस जीत से राशिद (Rashid Khan) खान भी बेहद खुश नजर आए और उन्होंने कई बड़े खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि पहले ही उनकी टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के विकेट का अच्छी तरह से आंकलन कर लिया था और उन्हें पता था कि इस पिच पर 150 रनों का पीछा करना मुश्किल होगा.

आईपीएल 2022 को Rashid Khan ने बताया दुनिया की सबसे शानदार लीग

Rashid Khan told IPL 2022 to be the best league in the world

राशिद खान ने रविवार को फाइनल मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन दिए थे और 1 विकेट झटका था. ओवरऑल इस सीजन बल्ले और गेंद से उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. ट्रॉफी का सुख उठाने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा,

"हमने विकेट का अच्छी तरह से आंकलन किया था और हमें पता था कि 150 रनों का पीछा करना मुश्किल होगा. इसलिए सभी को जिम्मेदारी लेनी पड़ी. हमने बीच के ओवरों में अच्छी वापसी करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी है. हम लकी हैं कि वह हमारी टीम में हैं.

आईपीएल दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रतियोगिता है. इसको जीतना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. आप हमेशा इस तरह की बड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. इस तरह के टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी और यह निश्चित रूप से मेरे करियर का एक उच्च बिंदु है."

rashid khan IPL 2022 final GT vs RR Final 2022