भारत के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले छलका राशिद खान का दर्द, कहा....

Published - 23 Jun 2018, 11:21 AM

खिलाड़ी

टी-20 क्रिकेट के बादशाह बन चुके अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज राशिद खान इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. देहरादून में खेले गए बांग्लादेश के साथ मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा और टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. तो वहीं इस मुकाबले के बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की वह अब भारत के साथ होने वाले टेस्ट मुकाबले में अपने सब्र के इम्तेहान के लिए तैयार हैं. अब बस इसी मुकाबले का इंतजार है और देखना होगा की क्या कमाल होता है.

साथ ही राशिद ने बताया की उनको एक साल हो गए हैं वह अपने वतन नहीं गए. ऐसे में इस अहम मुकाबले में बढ़त हासिल करने के बाद ही वह अब घर जायेंगे.

Rashid khan opens up about his performance, this will make you aww
The Week

गौरतलब है कि, 19 वर्षीय राशिद खान इन दिनों हर तरफ छाये हुए हैं और उनका नाम दिग्गजों की जुबान पर भी रहने लगा है. इस छोटी सी उम्र में राशिद ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलने के साथ ही उन्होंने अपनी कला का जादू बिखेरा जिसके बाद वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए. तो अब वह बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में भी कहर ढा रहे हैं और टीम को जीत दिलाई. इस मुकाबले के बाद राशिद ने इंटरव्यू में बताया की वह "एक साल साल से अपने वतन अफगानिस्तान नहीं गए हैं. साथ ही अब भारत के साथ सब्र के इम्तेहान के लिए तैयार हैं."

Afghanistan superb win with rashid outstanding performance
ESPN

दरअसल 14 जून से भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है जिसके लिए राशिद पूरी तरह से तैयार हैं. जी हां राशिद ने एक इंटरव्यू में बताया "भारत के साथ मुकाबले में वह अपने सब्र का इम्तेहान देने को तैयार हैं. राशिद ने आगे कहा की यह मुकाबला उनके सब्र का इम्तेहान है और वह अपने बेस्ट देने को तैयार हैं."

Rashid khan have a intresting take on upcoming test match with India
Crickbuzz

आगे राशिद ने बताया कि, वह इस मुकाबले के लिए कोई ख़ास बदलाव नहीं करेंगे. जिस अंदाज में वह टी-20 और एकदिवसीय मैच में प्रदर्शन करते हैं उसी तरह वह अपने इस अहम टेस्ट मैच में भी करेंगे. राशिद ने कहा "मुझे उम्मीद है मैं इसमें अच्छे विकेट ले सकूंगा. लेकिन यह अभी से कहना गलत होगा. हो सकता है मैं एक ओवर में दो विकेट ले लूं. ये भी हो सकता है कि, मुझे एक भी विकेट हाथ ही न लगे."

Tagged:

राशिद खान अफगानिस्तान भारत और अफगानिस्तान