Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने कप्तान राशिद खान Rashid Khan) के नेतृत्व में टी20 विश्व कप 2024 में उच्च स्तर का खेल दिखाया. उन्होंने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टीमों को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. जहां उनका सामना 27 जून को साउथ अफ्रीका से हुआ.
इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को 9 विकटो से शर्मनाक हार मिली. जिसके बाद अफगान टीम का फाइनल खेलना का सपना टूट गया. इस मैच मिली हार के बाद युवा कप्तान राशिद का दिल टूट गया. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बताया उनकी टीम से कहां- कहां चूक हो गई.
सेमीफाइनल में मिली हार Rashid Khan की प्रतिक्रिया
- टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुआ.
- इस मैच में कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
- उनकी टीम अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह मात्र 56 रनों पर ही ढेर हो गई.
- वहीं जवाब में इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर ही 8.5 ओवर में जीत लिया.
- इस तरह अफगानिस्तान का फाइनल का में पहुंचने का सपना चकना चूर हो गया. मैच के बाद राशिद खान (Rashid Khan) ने बताया कहां चुक हुई.
''एक टीम के तौर पर यह हमारे लिए बहुत मुश्किल था.हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन परिस्थितियों ने हमें वह करने की अनुमति नहीं दी जो हम चाहते थे.टी20 क्रिकेट ऐसा ही है, आपको सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए. मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि हमें इस टूर्नामेंट में अच्छी सफलता मिली क्योंकि तेज गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, आपको अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है.''
Rashid Khan said "This is just a beginning for us, we have the confidence & belief to beat any side, we just need to keep our processes and take this as a learning experience". pic.twitter.com/tYwFYc5SAK
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2024
''हमारे लिए सीखने का शानदार अनुभव रहा''
- इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मिली हार के बाद के राशिद खान (Rashid Khan) मायूस नजर आए हैं.
- उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. वह फाइनल खेलना डिजर्व करते थे. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण हार गए.
- मगर, राशिद का मानना यह कि उनकी टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि उन्हें इस टूर्नामेंट में खीसने को बहुत कुछ मिला.
''हमारे लिए सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है.हम प्रतियोगिता से जो सीखते हैं, वह है आत्मविश्वास. हम जानते हैं कि हमारे पास कौशल है, यह सिर्फ कठिन परिस्थितियों, दबाव की स्थितियों को संभालने के बारे में है.कुछ काम करने की जरूरत है.
खासकर मध्य क्रम में पारी को आगे बढ़ाने के लिए. जैसा कि मैंने कहा, हमारी टीम के लिए यह हमेशा सीखने वाली बात है और हमने अब तक अच्छे परिणाम हासिल किए हैं, लेकिन हम और अधिक कड़ी मेहनत करके वापसी करेंगे, खासकर बल्लेबाजी विभाग में.''
टी20 विश्वकप में सबसे ज़्यादा लगातार जीत
8* - दक्षिण अफ्रीका (2024)
8 - ऑस्ट्रेलिया (2022-2024)
7 - इंग्लैंड (2010-2012)
7 - भारत (2012-2014)
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका की सबसे लंबी जीत
8* - 2024 में
7 - 2009 में
7 - 2021 में
टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत (विकेट के हिसाब से)
10 विकेट बनाम ज़िम्बाब्वे, हंबनटोटा, 2012
9 विकेट बनाम अफ़गानिस्तान, तारूबा, 2024
यह भी पढ़े: USA के इस खिलाड़ी के लिए आपस में भिड़ेगी CSK-MI-RCB, IPL 2025 में लगा सकती है 30 करोड़ तक की बोली
यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भावुक हुए राशिद खान, फूट-फूटकर रोते हुए बोले – ‘सभी ने धोखा दिया…’