MI vs GT: मैच के बीच घटी मजेदार घटना, राशिद खान ने अपने जूते पर ही कर दिया थ्रो, फिर हुआ कुछ ऐसा...
Published - 06 May 2022, 05:04 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:31 AM

Rashid Khan: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 51वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 6 मई शुक्रवार को खेला जा रहा है. जिसमें टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. ऐसे में एमआई के ओपनर्स रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर टीम के लिए ताबड़तोड़ अंदाज़ में पारी का आगाज़ किया और 6 ओवर में 63 रन बना लिए. वहीं पारी के सांतवे ओवर में राशिद खान (Rashid Khan) ने खराब फील्डिंग के ज़रिए खूब सुर्खियां भी बटोरी.
Rashid Khan ने थ्रो कर अपने जूते पर मारी गेंद
दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के सांतवे ओवर में अफ़ग़ानिस्तान के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) कवर्स पर फील्डिंग कर रहे थे. ईशान किशन ने ओवर की दूसरी गेंद कवर्स की तरफ धकेली और एक रन बटोरने के लिए दौड़ गए. ऐसे में कवर्स पर खड़े राशिद ने जल्दी से गेंद को पकड़कर थ्रो करकर बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाना चाहा. लेकिन वह ऐसा करने में बखूबी नाकाम रहे और अंत में खुद ही हंसी का पात्र बन गए.
जब राशिद (Rashid Khan) तेज़ी से बॉल पकड़ने गए तो पहले वो ज़मीन पर गिरे और जब उन्होंने गेंद को वहीं से थ्रो करना चाहा तो गेंद उनके जूते पर लग गई. जिसका फायदा एमआई के बल्लेबाज़ों ने भी उठाया और फुर्ती दिखाकर एक की जगह 2 रन दौड़ गए. वहीं इस पूरी घटना के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और खुद इस पूरी घटना पर हंसते हुए कैमरा में कैद हो गए.
मुंबई ने गुजरात को दिया 178 रनों का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के शानदार शुरुआत के बाद टीम अच्छी पोज़िशन में लग रही थी. दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने मिलकर महज़ 7.3 ओवर में ही 74 रन बना डाले. लेकिन उसके बाद रोहित 43 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट जो गए थे. हालांकि उनके आउट होने के बाद भी मुंबई अच्छी गति से रन बना रही थी. ऐसा लग रहा था कि एमआई गुजरात टाइटंस को आराम से 200 से ऊपर रनों का लक्ष्य देगी. लेकिन ईशान किशन और कायरन पोलार्ड के आउट होते ही गेम का पूरा मोमेंटम गुजरात टाइटंस की तरफ शिफ्ट हो गया था.
लेकिन उसके बाद अंत में टिम डेविड ने आकर आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी की और टीम को 177 रनों के एक अच्छे टोटल पर पहुंचाया. डेविड ने महज़ 21 गेंदों का सामना कर 44 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209 से ऊपर का था. मिडिल ओवर्स में खराब प्रदर्शन करने के बाद टिम डेविड ने अंत में बल्ले से अच्छा दमखम दिखाया और ऐसे मुंबई ने गुजरात टाइटंस के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा.