AUS vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आज यानि 4 नवंबर को टी20 विश्वकप 2022 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जिसमें उन्हें मेजबान ऑस्ट्रेलिया से एक कांटे की टक्कर में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। अफ़गान टीम के लिए यह विश्वकप बेहद खराब गुजरा है। क्योंकि वह इस बार एक भी नतीजा अपने पक्ष में करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।
जिसमें से 2 मुकाबले तो उनके बारिश की भेंट चढ़ गए। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राशिद खान (Rashid Khan) ने अंत में जीत की उम्मीद जगाई। लेकिन अंतिम रेखा पार नहीं कर पाए, जिसके दुख में वह मैच के बाद काफी भावुक भी नजर आए। उनकी इस अवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
अफगानिस्तान की जीत के लिए आखिरी गेंद तक लड़े Rashid Khan
अफगानिस्तान की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मान-सम्मान लड़ी गई है, जिसमें पहले गेंदबाजो ने अपना काम करते हुए बड़ी टीम को सिर्फ 168 के स्कोर पर सीमित किया और फिर मुश्किल हालातों से राशिद खान (Rashid Khan) जीत दहलीज पर खड़ा कर गए। लेकिन अंतिम कुछ गेंदों में वह बड़े शॉट्स लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। जिसके चलते अफ़गान टीम जीत से सिर्फ 4 रन से महरूम रह गई।
राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी इस बेमिसाल पारी में 23 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए, उनकी इस पारी की हर कोई सराहना कर रहा है। लेकिन खान साहब के चहरे पर हार का मलाल साफ देखा जा सकता था। जीत के इतना करीब पहुंचने के बाद भी हारने पर राशिद की आंखों में आंसू आ गए, जो की मैदान में लगे कैमरा में कैद भी हो गए। अब इस लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/Faktentertainm2/status/1588502277358112769?t=NwZjsC7eI9rrjrq4Z8KmLQ&s=19
अफगानिस्तान को 4 रनों से गंवाना पड़ा मैच
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो टी20 विश्वकप 2022 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने आज यानि 4 नवंबर को ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को मात दी है। टूर्नामेंट में जीवित रहने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए गत विजेता को इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी थी। जो की उन्होंने बखूबी कर दिखाया है। एडिलेड में हुई इस भिड़ंत में कंगारुयों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था।
जिसके जवाब में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) की पारी के बूते वह 164 तक पहुंचने में कामयाब हो पाए। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया ने 4 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ मेजबान अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर काबिज हो चुके हैं, लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अभी इंग्लैंड की हार की दुआ करनी होगी।