VIDEO: Rashid Khan ने कवर ड्राइव लगा विराट और बाबर से मांगी प्रतिक्रिया, बीच में कूद कामरान अकमल ने बटोरीं सुर्खियां

Published - 27 Feb 2022, 07:56 AM

"वो तीनों फॉर्मेट का बादशाह है...", बाबर आजम के आगे झुके विराट कोहली, तारीफ में कह डाली ऐसी बात

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) अपनी घूमती गेंदों के अलावा बल्ला घुमाने में भी माहिर हैं. कई मौकों पर उन्हें कुछ अविश्वसनीय शॉट लगाते हुए देखा गया है. राशिद फिलहाल बंगलादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (BAN vs AFG) में अफगानिस्तान टीम के साथ है. जहाँ बांग्लादेश ने पहले दोनों मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. हालाँकि, इस दौरान उन्होंने दुसरे वनडे मैच में एक शानदार शॉट लगाया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया है.

कामरान अकमल ने उड़ाया राशिद खान का मजाक

बंगलादेश के खिलाफ खेले गए दुसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार आलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की गेंद पर एक शानदार कवर ड्राइव लगाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) से इस शॉट को लेकर अपने विचार व्यक्त करने के लिए कहा है .राशिद (Rashid Khan) ने कैप्शन में लिखा, 'कोहली और बाबर, इस कवर ड्राइव पर आपके विचार".

उनके इस विडियो पर विराट और बाबर में से तो किसी ने भी अभी तक कोई रिप्लाई नहीं किया है. लेकिन पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने राशिद के मजे लेने का मौका नहीं छोड़ा. अकमल ने कमेंट करते हुए राशिद को चैलेंज देते हुए लिखा, 'ओह भाई यह एक शानदार कवर ड्राइव है और मैं आपको मिशेल स्टार्क, बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और शाहीन के खिलाफ ऐसा शॉट मारते हुए देखना चाहता हूं.

आईपीएल में कर सकते हैं चैलेंज को पूरा

Rashid Khan

राशिद ने अभी तक अकमल के इस कमेन्ट का कोई रिप्लाई नहीं दिया है. हालाँकि, आईपीएल के दौरान उनके पास इस चैलेंज को पूरा करने का मौका रहेगा और वो इसे करने की पुरी कोशिश भी करेंगे.

राशिद IPL 2022 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलेंगे तो वहीं बोल्ट (Trent Boult) राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं और वहीं, बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं ऐसे में आईपीएल के दौरान जब राजस्थान और मुंबई के खिलाफ गुजरात की टीम का मुकाबला होगा तो राशिद इस चैलेंज को स्वीकार कर पाकिस्तानी क्रिकेटर को जवाब देना चाहेंगे.