VIDEO: अफगानिस्तान को भूल राशिद खान ने भारत में मनाया ईद का जश्न, मोहम्मद शमी और मोहसिन खान को लगाया गले

Published - 22 Apr 2023, 09:00 AM

VIDEO: अफगानिस्तान को भूल Rashid Khan ने भारत में मनाया ईद का जश्न, शमी और मोहसिन को लगाया गले

एक महीने के रोजे के बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हुए ईद की बधाई के संदेश भेज रहे हैं। इस दौरान क्रिकेट जगत भी ईद के इस त्योहार को काफी धूमधाम से मना रहा है। मालूम हो कि इस समय भारत में आईपीएल 2023 खेला जा रहा है।

ऐसे में आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी भारत में मौजूद हैं। इसी बीच गुजरात टाइटन्स की ओर से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें राशिद खान (Rashid Khan) और मोहम्मद शमी ईद के मौके पर एक दूसरे के साथ जश्न मनाते हुए नजर आए हैं।

ईद की मुबारक बाद दे रहे खिलाड़ी

ईद के मौके पर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से ईद मनाई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी नूर अहमद, राशिद खान (Rashid Khan) और मोहम्मद शमी समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

ये सभी खिलाड़ी मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं। इस दौरान देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगाकर ईद का त्योहार मना रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुजरात के तेंज गेंदबाज मोहम्मद शमी राशिद खान (Rashid Khan) और नूर अहमद को गले लगा ईद की बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद हैं।

यहां देखें वीडियो और तस्वीरें

LSG vs GT के बीच आज होगा मुकाबला

आईपीएल के पहले मैच में आज (22 अप्रैल) लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी। दोनों टीमें लखनऊ के 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम' में आमने-सामने होंगी। यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। पिछले सीजन की तरह इस बार भी दोनों टीमें शानदार लय में हैं और पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में मौजूद हैं। ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है

Tagged:

LSG vs GT Mohammed Shami