राशिद खान की जीवनी (Rashid Khan Biography In Hindi):
राशिद खान एक अफगानिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो खेल के तीनों प्रारूपों अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी और दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. राशिद खान इस समय टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं. वह अपनी स्पिन गेंदबाजी और बड़े हिट के लिए जाने जाते हैं. राशिद खान अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. राशिद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.
राशिद खान का जन्म और परिवार (Rashid Khan Birth and Family):
क्रिकेटर राशिद खान उर्फ करामाती खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को अफगानिस्तान के नांगरहार में हुआ था. उनका पूरा नाम राशिद खान अरमान है. वह जलालाबाद से हैं और उनके छह भाई और चार बहने हैं. जब वह छोटे थे, तो उनका परिवार कुछ सालों के लिए पाकिस्तान चला गया था. बाद में वे अपने देश लौट आए. दिसंबर 2018 में, राशिद के पिता का निधन हो गया था और जून 2020 में, उनकी मां का लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. राशिद खान अपने भाईयों के साथ क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए और वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को अपना आदर्श मानते थे.
राशिद खान बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Rashid Khan Biography and Family Details):
राशिद खान का पूरा नाम | राशिद खान अरमान |
राशिद खान का उपनाम | करामाती खान, अफगानिस्तान के अफरीदी |
राशिद खान का डेट ऑफ बर्थ | 20 सितंबर 1998 |
राशिद खान का जन्म स्थान | जलालाबाद, नांगरहार, अफगानिस्तान |
राशिद खान की उम्र | 26 साल |
राशिद खान की भूमिका | बॉलिंग ऑलराउंडर |
राशिद खान की जर्सी नंबर | #19 |
राशिद खान के पिता का नाम | ज्ञात नहीं |
राशिद खान की माता का नाम | ज्ञात नहीं |
राशिद खान के भाई का नाम | ज्ञात नहीं |
राशिद खान की बहन का नाम | ज्ञात नहीं |
राशिद खान की वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
राशिद खान की गर्लफ्रेंड का नाम | ज्ञात नहीं |
राशिद खान का लुक (Rashid Khan Looks):
रंग | गोरा |
आखों का रंग | भूरा |
बालों का रंग | काला |
लंबाई | 5 फुट 6 इंच |
वजन | 65 किलोग्राम |
राशिद खान की शिक्षा (Rashid Khan Education):
राशिद ने अपनी स्कूली शिक्षा नांगरहार हाई स्कूल, जलालाबाद से पूरी की है. हालांकि, उन्होंने अधिक पढ़ाई नहीं की है और क्रिकेट को ही अपना पूरा समय दिया.
राशिद खान का घरेलू क्रिकेट करियर (Rashid Khan Domestic Cricket Career):
राशिद खान ने 7 दिसंबर 2016 को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. अपने डेब्यू मैच में राशिद ने कमाल का प्रदर्शन किया. मैच की पहली पारी में 1.84 के इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लेने के साथ बल्ले से नाबाद 25 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 2.11 के इकोनॉमी रेट से 8 विकेट झटके और 73 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. राशिद घरेलू क्रिकेट में बंद-ए-आमिर ड्रैगन्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने अब तक खेल 9 प्रथम श्रेणी मैचों में दो अर्धशतक सहित 231 बनाने के साथ-साथ 69 विकेट भी लिए हैं.
राशिद खान का आईपीएल करियर (Rashid Khan IPL Career):
फरवरी 2017 में, राशिद खान को 2017 आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. राशिद ने 5 अप्रैल 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. अपने पहले आईपीएल मैच में उन्होंने चार ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए. उस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 17 विकेट लेकर छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया. 2018 आईपीएस सीजन में, उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया और 21 विकेट के साथ लीग में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे. 2019 आईपीएल में राशिद ने SRH के लिए 15 मैचों में 16 विकेट लिए. जबकि 2020 सीजन में 20 और 2021 सीजन में 18 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, 2022 आईपीएल से पहले हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया.
आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में लेग स्पिनर राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था. आईपीएल 2022 में राशिद ने गुजरात टाइटंस के लिए उप-कप्तान के रूप में खेला और खिताब जीती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया. 9 अप्रैल 2023 को, 2023 आईपीएल के दौरान राशि ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक हासिल की और ऐसा करने वाले 19वें गेंदबाज बने. आईपीएल 2023 में राशिद खान 17 मैचों में 27 विकेट के साथ लीग में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. आईपीएल 2024 में राशिद खान ने जीटी के लिए 12 मैचों में 10 विकेट चटकाए.
राशिद खान का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Rashid Khan International Cricket Career):
वनडे करियर –
17 साल की उम्र में, राशिद खान ने 18 अक्टूबर 2015 को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए अपना वनडे अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अपने पहले मैच में उन्होंने नाबाद 8 रन बनाए और 1 विकेट झटके. इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अफगानिस्तान के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. जुलाई 2016 में, राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ आठ ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था. उनकी इस शानदार प्रदर्शन ने अफगानिस्तान को 79 रनों जीत दिलाई.
जून 2017 में, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में राशिद ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7/18 का आंकड़ा दर्ज किया और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 149 रनों पर ढेर कर दिया. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. जनवरी 2018 में, आईसीसी ने उन्हें एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया. राशिद को 2018 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए अफगानिस्तान टीम के स्टैंड इन कप्तान के रूप में चुन गया था. सितंबर 2018 में, राशिद ने एशिया कप 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया.
अप्रैल 2019 में, राशिद खान को इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया था. जहां उन्होंने नौ मैचों में 5.79 की इकॉनमी रेट से सिर्फ छह विकेट लिए. 18 जून 2019 को, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में राशिद ने क्रिकेट विश्व कप मैच में सबसे महंगा स्पेल फेंका और 9 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 110 रन दिए. राशिद ने 2023 वनडे विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 9 मैचों में 4.49 के इकोनॉमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए.
टेस्ट करियर –
राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ियों में से एक थे. राशिद ने 14 जून 2018 को भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. हालांकि, राशिद मैच में महंगे गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने 154 रन देकर 2 विकेट लिए और भारत ने पारी और 262 रन से मैच जीता था. फरवरी 2019 में, आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए राशिद को अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया था. मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 82 रन देकर पांच विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए. उन्होंने अब तक 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2.97 के इकोनॉमी रेट से 34 विकेट लिए हैं.
टी20I करियर –
राशिद खान ने 26 अक्टूबर 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और एक सफलता हासिल की. 10 मार्च 2017 को, राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में दो ओवर में सिर्फ 3 रन देकर अपना पहला टी20I पांच विकेट लिया. राशिद ने 2016 और 2021 में अफगानिस्तान के लिए दो टी20 विश्व कप खेले हैं. राशिद ने 87 मैचों में 13.88 की औसत और 6.02 की इकॉनमी रेट से 144 विकेट लिए हैं. वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पांच गेंदबाजों में शामिल हैं और 44 मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं.
कप्तानी –
2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद, राशिद खान को तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया. कप्तान के रूप में उनका पहला टेस्ट मैच सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ था, जिसमें अफगानिस्तान ने 224 रनों से मैच जीता था. राशिद खान अफगानिस्तान के लिए टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने और टेस्ट मैच में कप्तान के रूप में अपने पदार्पण मैच में अर्धशतक बनाने और 10 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं. दिसंबर 2022 में, राशिद को एक बार फिर टी20I प्रारूप में अफगानिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया. फिर 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए राशिद खान को अफगानिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.
राशिद खान का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Rashid Khan International Debut):
- टेस्ट – 14 जून 2018 को भारत के खिलाफ, बेंगलुरु में
- वनडे – 18 अक्टूबर 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ, बुलावायो में
- टी20I – 26 अक्टूबर 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ, बुलावायो में
- आईपीएल – 05 अप्रैल 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ, हैदराबाद में
राशिद खान का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Rashid Khan Career Summary):
बॉलिंग –
प्रारूप | कुल मैच | पारी | गेंद | कुल रन | विकेट | औसत | इकोनॉमी रेट | सर्वश्रेष्ठ |
टेस्ट (Test) | 5 | 9 | 1534 | 760 | 34 | 22.35 | 2.97 | 7/137 |
वनडे (ODI) | 103 | 98 | 5300 | 3748 | 183 | 20.48 | 4.24 | 7/18 |
टी20(T20I) | 87 | 87 | 1994 | 1999 | 144 | 13.88 | 6.02 | 5/3 |
आईपीएल (IPL) | 121 | 121 | 2859 | 3252 | 149 | 21.83 | 6.82 | 4/24 |
बैटिंग –
प्रारूप | कुल मैच | पारी | कुल रन | उच्चतम स्कोर | औसत | स्ट्राइक रेट | शतक | अर्धशतक | चौका | छक्का |
टेस्ट (Test) | 5 | 7 | 106 | 51 | 15.14 | 79.7 | 0 | 1 | 11 | 4 |
वनडे (ODI) | 103 | 81 | 1316 | 60 | 19.64 | 105.28 | 0 | 5 | 112 | 48 |
टी20(T20I) | 87 | 51 | 411 | 48 | 14.17 | 128.84 | 0 | 0 | 27 | 24 |
आईपीएल (IPL) | 121 | 60 | 545 | 79 | 14.73 | 161.72 | 0 | 1 | 39 | 38 |
राशिद खान के रिकॉर्ड (Rashid Khan Record List):
- राशिद खान के नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में एसोसिएट देश के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.
- राशिद खान आईसीसी वनडे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
- राशिद का वनडे क्रिकेट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत - 18.65 है.
- वह आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं.
- राशिद खान अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (19 वर्ष 165 दिन) भी हैं.
- राशिद के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट लेने में सबसे कम समय लेने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने ऐसा करने में केवल 2 साल और 220 दिन का समय लिया.
- राशिद के नाम अफगानिस्तान के लिए 3/5 विकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है.
- वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में केवल 2 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.
- राशिद 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं.
- राशिद खान के नाम पहले टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन (152 रन) देने का रिकॉर्ड है.
- उन्होंने 9 ओवरों में 110 रन देकर विश्व कप में सबसे महंगी गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
- राशिद खान टेस्ट मैचों में 5 विकेट और 10 विकेट लेने वाले पहले अफगान गेंदबाज हैं. वह टेस्ट मैचों में कप्तान के रूप में 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.
- राशिद खान एक ही टेस्ट मैच में अर्धशतक बनाने और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
- राशिद खान के नाम कैरेबियन प्रीमियर लीग में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 2017 के सीजन में अपनी हैट्रिक ली थी.
- राशिद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. स्पिनर ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा के 76 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 53 मैच लिए.
- राशिद खान ने बीबीएल 2021-22 सीजन में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए मैच के दौरान 6/17 के अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजी दर्ज की.
- राशिद खान, अमित मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट हासिल करने वाले स्पिन गेंदबाज हैं.
- राशिद खान टी20 अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट सहित टी20 क्रिकेट में 450 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चार गेंदबाजों में से एक हैं.
राशिद खान को प्राप्त अवॉर्ड (Rashid Khan Awards):
साल | अवॉर्ड |
2017 | एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर |
2020 | ICC मेन्स टी20I प्लेयर ऑफ द डिकेट |
2020 | आईसीसी की दशक की टी20 में नामित |
राशिद खान की पत्नी/ गर्लफ्रेंड (Rashid Khan Wife/ Girlfriend):
अफगानिस्ता के स्टारऑलराउंडर राशिद खान ने अभी तक शादी नहीं की है और ना ही उनकी कोई गर्लफ्रेंड हैं. वह फिलहाल सिर्फ अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.
राशिद खान की नेटवर्थ (Rashid Khan Net Worth):
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान के पास लगभग 5 मिलियन डॉलर यानी 40 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी आय के प्रमुख स्रोत फ्रैंचाइजी क्रिकेट, राष्ट्रीय अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. उन्हें आईपीएल में गुजरात टाइटंस से सालाना 15 करोड़ रुपये की फीस मिलती है. राशिद के पास अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 150 किलोमीटर दूर जलालाबाद में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है.
- कुल नेटवर्थ – 40 करोड़ रुपये
- आईपीएल – 15 करोड़ रुपये
- बीबीएल – 375,000 डॉलर
- पीएसएल – 1.27 करोड़ रुपये
- SA20 – 175,000 डॉलर
राशिद खान कार कलेक्शन (Rashid Khan Car Collection):
राशिद खान महंगी और लग्जरी कारों के शौकिन हैं. राशिद खान के कार कलेक्शन में लैंड रोवर वोग और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं. उन्होंने फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलियाई जंगल की आग के पीड़ितों के लिए फंड जुटाने के लिए अपनी सबसे महंगी कार, मित्सुबिशी आउटलैंडर PHEV की नीलामी की थी.
कार | कीमत |
Land Rover Vogue | 2.80 करोड़ रुपये |
Toyota Fortuner | 35 लाख रुपये |
राशिद खान ब्रांड एंडोर्समेंट (Rashid Khan Brand Endorsement):
- My11Circle
- Monster Energy
- SG
- LevelUp11
- PAYNTR Cricket
- Puma
राशिद खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Rashid Khan):
- राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को अफगानिस्तान के नांगरहार में हुआ था. वह जलालाबाद से हैं और उनके 10 भाई- बहने हैं.
- राशिद ने 17 साल की उम्र में 18 अक्टूबर 2015 को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.
- राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने 14 जून 2018 को भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.
- राशिद ने 26 अक्टूबर 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और एक सफलता हासिल की.
- 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद, राशिद खान को तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया.
- 2017 आईपीएल नीलामी में, राशिद सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था. उन्होंने 5 अप्रैल 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.
- आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में लेग स्पिनर राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था.
- आईपीएल 2022 में राशिद ने गुजरात टाइटंस के लिए उप-कप्तान के रूप में खेला और खिताब जीती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
- आईपीएल 2023 में राशिद खान 17 मैचों में 27 विकेट के साथ लीग में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
- राशिद खान ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में एडिलेड स्ट्राइकर्स, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स, अफगानिस्तान के शपागीज़ा क्रिकेट लीग में बंद-ए-अमीर ड्रेगन और मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेलते हैं.
- मई 2024 में, राशिद खान को 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.
राशिद खान की पिछली 10 पारियां (Rashid Khan last 10 Innings):
मैच | रन | विकेट | प्रारूप | तारीख |
---|---|---|---|---|
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड | 6 | 4/17 | टी20I | 07 जून 2024 |
अफगानिस्तान बनाम युगांडा | 2* | 2/12 | टी20I | 03 जून 2024 |
अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड | 15 | 1/3 | टी20I | 31 मई 2024 |
अफगानिस्तान बनाम ओमान | – | 0/21 | टी20I | 29 मई 2024 |
गुजरात टाइटंस बनाम सीएसके | – | 2/38 | टी20 | 10 मई 2024 |
गुजरात टाइटंस बनाम आरसीबी | 18 | 0/25 | टी20 | 04 मई 2024 |
गुजरात टाइटंस बनाम आरसीबी | – | 0/51 | टी20 | 28 अप्रैल 2024 |
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स | 21* | 0/35 | टी20 | 24 अप्रैल 2024 |
गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स | 3 | 1/15 | टी20 | 21 अप्रैल 2024 |
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स | 31 | 1/12 | टी20 | 17 अप्रैल 2024 |
हमें उम्मीद है कि आपको राशिद खान की जीवनी (Rashid Khan Biography In Hindi) पसंद आई होगी. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
FAQs:
Q. कौन हैं राशिद खान?
A. राशिद खान एक अफगानिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिन गेंदबाज है.
Q. राशिद खान का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को अफगानिस्तान के नांगरहार में हुआ था.
Q. राशिद खान आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?
A. राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.
Q. राशिद खान की आईपीएल फीस क्या हैं?
A. राशिद खान की आईपीएल फीस 15 करोड़ रुपये है.
Q. राशिद खान की पत्नी कौन है?
A. राशिद खान फिलहाल अविवाहित हैं.
ये भी पढ़ें- Babar Azam Biography: बाबर आजम का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां
ये भी पढ़ें- Rahul Tewatia Biography: राहुल तेवतिया की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य