बाबर आजम का हुआ बुरा हाल, तो नंबर-1 बने राशिद खान, रोहित-गिल ने भी ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

author-image
Lokesh Sharma
New Update
ICC Ranking: बाबर का हुआ बुरा हाल, तो नंबर-1 बने राशिद, रोहित-गिल ने भी ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

ICC Ranking: पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की ज़बरदस्त टी20 सीरीज़ जीत अफगान टीम के स्टार खिलाडियों के लिए वरदान साबित हुई है। अफगानिस्तान के गेंदबाजो ने पाक टीम को 2-1 से सीरीज में करारी मात दी। इसके साथ ही कई खिलाड़ियों ने आईसीसी (ICC Ranking) मेन्स टी20आई प्लेयर रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।

यह पहली बार था जब अफगानिस्तान ने द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान को हराया था और स्टार स्पिनर राशिद खान को इस सीरीज में सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है। उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा को पछाड़कर एक बार फिर से दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए है। वहीं इसके साथ ही भारतीय़ टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने वनडे आईसीसी रैकिंग में एक बड़ी छलांग लगा दी है।

ICC Ranking: पाक को पीटकर राशिद बने नंबर-1 टी20 गेंदबाज

publive-image

राशिद ने पहली बार 2018 में नंबर 1 टी20 गेंदबाज का ताज (ICC Ranking) अपने सिर पर सजाया था। इसी बीच पाकिस्तान टीम केो पीटकर उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाज वनिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ दिया है। 24 वर्षीय राशिद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में  निरंतर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में कुल 3 विकेट लिए है। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट बेहद शानदार रहा है। हर मैच में उन्होंने पाक टीम के खिलाड़ियों के परखच्चे उड़ा कर रख दिए थे। इसका फायदा उन्हें बुधवार को आईसीसी के द्वारा जारी की गई टी20 रैकिंग में पहुंचा है।

बाबर को हुआ बल्लेबाजी ICC Ranking में नुकसान

publive-image

जबकि पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आज़म को श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था और परिणामस्वरूप T20 बल्लेबाज रैंकिंग (ICC Ranking) में एक स्थान गिरकर चौथे स्थान पर आ गए है। स्टैंड-इन कप्तान शादाब खान नई रैंकिंग अपडेट फायदा मिला। शादाब टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर रैंकिंग में आठ स्थान के सुधार के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं और गेंदबाजों की सूची में कुल मिलाकर छह स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जबकि टीम के साथी मोहम्मद वसीम इसी श्रेणी में नौ स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ गेंदबाजों केकी सूची में 17 स्थान के सुधार के साथ 33वें स्थान पर पहुंच गए और टीम के साथी जॉनसन चार्ल्स बल्लेबाजों में 92 स्थान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए।

रोहित और गिल ने लगाई वनडे रैकिंग में छलांग

publive-image

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए है। उनके वनडे क्रिकेट में कुल 738 रैटिंग अंक है। यह उनके क्रिकेट करियर की सबसे शानदार रैकिंग हो गई है। जबकि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी (ICC Ranking) की वनडे रैकिंग में एक स्ठान की छलांग के साथ 9वें स्थान से आठवें स्थान पर विराजमान हो गए है। दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में इस फॉर्मेट में शानदार लय में चल रहे है।

यह भी पढ़ेंIPL 2023 की शुरुआत में भारत नहीं आ पाएंगे यह 11 खिलाड़ी, जानिए किस फ्रेंचाईजी को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

Rohit Sharma babar azam rashid khan ICC RANKING shubman gill