W,W,W... गुजरात टाइटंस का लगातार दूसरी ट्रॉफी जीतना तय! IPL 2023 से पहले फॉर्म में लौटा मैच विनर खिलाड़ी
Published - 14 Dec 2022, 01:53 PM

ऑस्ट्रेलिया में टी20 लीग बिग बैश लीग (Big Bash League 2022) का आगाज हो चुका है. जिसमें एक बाद एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं. 14 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर और सिडनी सिक्सर (Adelaide Strikers vs Sydney Sixers) के बीच टूर्मामेंट का दूसरा मुकाबला खेला गया.
एडिलेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए. जबकि सिडनी सिक्सर इस लक्ष्य के जवाब नें 133 रन ही बना सकी और एडिलेड स्ट्राइकर ने यह मुकाबला 51 रनों से अपने नाम कर लिया. जिसमें स्पिनर गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने 3 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.
IPL से पहले Rashid Khan ने BBL में भरी हुंकार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Rashid-Khan-2-1024x512.jpg)
भारत में आईपीएल का 16वां सीजन मार्च-अप्रैल में खेला जाएगा. फैंस हर साल की इस साल भी आगामी सीजन को लेकर बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस सीजन से पहले गुजरात टीम के ऑलराउंडर और स्पिनर गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
उन्होंने बिग बैश लीग में खेले गए दूसरे मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर की ओर से खेलते हुए विपक्षी टीम सिडनी सिक्सर के बल्लेबाजों धाराशायी कर दिया. उन्होंने इस मुकाबले में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में महज 21 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए. वह इस मुकाबले में सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए क्योंकि राशिद ने 5.20 की शानदार इकॉनमी से रन दिए.
आईपीएल 2023 में गुजरात के लिए ही खेलेंगे राशिद
आपीएल की गत विजेता टीम गुजरात टाइटन्स ने पहली बार राजस्थान को हराकर साल 2022 का खिताब अपने नाम किया था. गुजरात की इस जीत में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर ने अहम भूमिका निभाई थी. जिसके लिए उन्हें IPL 2023 के लिए रिटेन कर लिया गया है.
शिद खान (Rashid Khan) ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन के साफी प्रभावित किया था. उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 6.60 की इकॉनमी से 19 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि बल्लेबाजी में हाथ आजमाते हुए 91 रन बनाए थे. जिसमें 40 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. ऐसे में उनका फॉर्म गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2023 का खिताब भी पक्का कर सकता है.
यह भी पढ़े: अर्जुन तेंदुलकर दूर कर सकते हैं टीम इंडिया की यह 3 सबसे बड़ी परेशानी, जल्द मिलना चाहिए डेब्यू का मौका
Tagged:
rashid khanऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर