श्रीलंका और अफगानिस्तान मुकाबले के साथ एशिया कप 2022 का आगाज हुआ. आज दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया. वहीं इस मैच से पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर गेंदबाज ने राशिद खान (Rashid Khan) ने बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी. राशिद से पूछा गया कि बाबर और विराट में से किसे गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है. जिस पर उनका जवाब हैरान कर देने वाला था.
Rashid Khan ने दोनों बल्लेबाजों के लिए कही ये बात
एशिया कप खेला जा रहा हो और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना बाबर आजम (Babar Azam) से ना हो, ऐसा तो हो नहीं सकता है. जी हां दोनों ही बल्लेबाज अपनी-अपनी क्लास के लिए जाने जाते हैं. जिसे लेकर विरोधी टीम इन खिलाड़ियों का डर लगा रहता है. अगर इन खिलाड़ियों का बल्ला एक बार चल गया तो किसी भी के गेंदबाजों को इन्हें रोक पाना मुश्किल हो जाता है.
वहीं श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से पहले राशिद खान (Rashid Khan) ने कई सवालों के जवाब दिए हैं. उनसे पूछा गया कि बाबर और विराट में से किसे गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है जिस पर राशिदने अपनी राय रखते हुए कहा,
''मेरे लिए दोनों (विराट और बाबर) को गेंदबाजी करना समान रूप से कठिन हैं. वे जिस प्रकार के बल्लेबाज हैं, वे खराब गेंदों को नहीं छोड़ेंगे. इसलिए मेरे लिए दोनों को गेंदबाजी करना मुश्किल है, लेकिन मुझे चुनौती पसंद हूं. मैं उन दोनों को खराब गेंद खेलने का कोई मौका नहीं दूंगा. मैं सही एरिया में गेंदबाजी करने की कोशिश करूंगा.''
'बाबर और विराट को गेंदबाजी करना मजेदार है'
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर गेंदबाज ने राशिद खान (Rashid Khan) को कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. उनकी बॉलिंग पर खुलकर बल्लेबाजी कर किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. राशिद में काबिलियत है कि वो अपनी फिरकी के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाज के फंसा लेते हैं, लेकिन यह बात भी सत्य है कि जब आप विराट और बाबर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के सामने बॉलिंग करते हैं तो उस दौरान गेंदबाज को काफी सीखने को मिलता है. राशिद खान ने बातचीत के दौरान आगे कहा,
"बाबर और विराट को गेंदबाजी करना मजेदार है और यह मेरे लिए एक सीखने का जरिया भी है. उदाहरण के लिए जब मैं SRH में केन विलियमसन को गेंदबाजी करता था, तो हमारी गेंदबाजी के बारे में उनसे बहुत सारी बातचीत होती थी. इसलिए उनके आउटपुट ने मेरी बहुत मदद की. मैंने आईपीएल में विराट के साथ भी चर्चा की और बाबर के साथ भी ऐसा ही होता है."